मध्यप्रदेश स्‍िथत नीमच के आबिद अली देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ नियुक्‍त किए गए हैं। बताते चलें कि आबिद इससे पहले विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे। आबिद नीमच को कपंनी के सीईओ टीके कुरियन की जगह सीईओ बनाया गया है।


इन कार्यों की जिम्मेदारीआबिद अली नीमचवाला अब देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो की कमान संभालेंगे। वह आगामी 1 फरवरी से अपना कपंनी में अपने पद के अनुरूप काम करने लगेंगे। विप्रो कंपनी के मुताबिक पद संभालने पर कंपनी की ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज की सेवा लाइनों कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा वह कपंनी के बिजनेस एप्लिकेशन सेवा, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज और एडवांस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का कार्य भी देखेंगे। इतना नहीं आबिद अली नीमच के जिम्मे पर यूरोप, अफ्रीका, और एलएटीएएम में व्यापार के संचालन, मार्केटिंग और स्ट्रेटजी बनाने का जिम्मा भी होगा। कंपनी को भरोसा है कि आबिद नीमच वाला अपने इन सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आबिद नीमच को कपंनी के पूर्व सीईओ टीके कुरियन की जगह सीईओ बनाया गया है। कुरियन बने बोर्ड सदस्य
वहीं टीके कुरियन को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसमें टीके कुरियन 31 मार्च 2017 तक सदस्य के रूप में रहेंगे। वहीं टीके कुरियन ने भी नए सीईओ आबिद अली नीमच की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि आबिद ने टेक्नोलॉजी, कारोबारी सूझसमझ और फैसले लेने में काफी प्रभावशाली है। इसके अलावा वह लोगों के एक बड़े समूह को साथ लेकर चलने की क्षमता से परिपूर्ण हैं। जिससे साफ है कि वह विप्रो का एक बेहतर नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि शतरंज के शौकीन हैं। उन्होंने रायपुर एनआईटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व आईआईटी, मुंबई से इन्डसट्रियल मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। वहीं विप्रो में आने से पहले आबिद ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज करीब 24 साल तक काम किया।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra