आतंकी हमले की साजिश के तहत पाकिस्तान के कराची के केटीबंदर से आयी नौका को लेकर रहस्य गहरा गया है. अब इसमें नया खुलासा हुआ है. यह नाव 31 दिसंबर की रात पोरबंदर से 365 किमी दूर देखी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे एक कांटैक्ट के जरिए लगातार पाकिस्तान की सेना और समुद्री सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में थे. यह जानकारी दो आतंकी नावों में सवार लोगों की बातचीत से मिली है. इस खुलासे के बाद पीएम मोदी के पोरबंदर दौरे का कार्यक्रम रद्द हो गया है.


दूसरी नाव पाक की ओर भागने में सफलवायलेस इंटरसेप्ट से पता चला है कि नौका पर सवार आतंकी लगातार पाकिस्तान की सेना और समुद्री सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में थे. एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट के अनुसार, यह जानकारी दो आतंकी नावों में सवार लोगों की बातचीत से मिली है. गौरतलब है कि पोरबंदर में भारतीय तटरक्षकों (कोस्टगार्ड) से घिरी नाव को संदिग्ध आतंकियों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया था, लेकिन हथियारों से लैस दूसरी नाव वापस पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रही. शीर्ष खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पूरी साजिश का पता लगाने में जुट गई हैं. वहीं पाकिस्तान ने अपने बंदरगाह से ऐसे किसी नाव के भारत की सीमा में जाने का खंडन किया है.पीएम मोदी का कार्यक्रम हुआ रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया सूचनाओं के बाद 12 जनवरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पोरबंदर दौरे को रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी वहां भारतीय नेवी के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 11 से 13 जनवरी तक गांधीनगर में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट में भाग लेने के बाद शामिल होते.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh