प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को रूस की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे। यहां वह भारत में व्यापर और निवेश बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी इस यात्रा के जरिये भारत और रूस के बीच लाभकारी सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस का दो दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है। पीएम मोदी मंगलवार शाम को रूस के लिए रवाना होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत में व्यापर और निवेश बढ़ाने पर जोर देंगे। पीएम मोदी के इस यात्रा का उद्देश्य भारत और रूस के बीच लाभकारी सहयोग को मजबूत करना है। प्रधामंत्री मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक रवाना होने से पहले मंगलवार को अपने बयान में कहा, 'मेरी इस यात्रा का उद्देश्य व्लादिवोस्तोक में 5वीं पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेना और उनके साथ भारत और रूस के बीच 20वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक करना है।'भारत और रूस के गहरे संबंध
पीएम मोदी ने कहा कि यह मंच रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कारोबार एवं निवेश अवसरों के विकास पर जोर देने और इस क्षेत्र में भारत और रूस के बीच साझा लाभ के लिये सहयोग बढ़ाने का व्यापक अवसर प्रदान करता है। बता दें कि पीएम मोदी रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र, व्लादिवोस्तोक का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी ने कहा, 'हम दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं, जो हमारे विशेष एवं विशिष्ट सामरिक संबंधों से जुड़े मजबूत आधार पर हैं। दोनों देश रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग जैसे सामरिक क्षेत्रों में एक दूसरे का सहयोग करते हैं। हमारे बीच कारोबार एवं निवेश के क्षेत्र में गहरे संबंध है।'पीएम मोदी का नाम लेने पर पाक रेलमंत्री को लगा करंट, वायरल हुआ वीडियोअंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर करेंगे चर्चापीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा मैं पूर्वी आर्थिक मंच में शामिल होने वाले अन्य विदेशी नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय उद्योगों एवं कारोबारी प्रतिनिधियों से भी बातचीत होगी।' बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी पुतिन के साथ रूस के एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का भी दौरा करेंगे।

Posted By: Mukul Kumar