आरबीआई ने ट्विटर पर पाॅपुलेरिटी के मामले में दुनिया के दूसरे पाॅवरफुल सेंट्रल बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। आरबीआई के इस समय 7.45 लाख फाॅलोवर्स हैं। यहां देखें अन्य सेंट्रल बैंकों का हाल...

मुंबई (पीटीआई)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अमेरिका और यूरोप में अपने साथियों की तरह मनीटरी फायर पाॅवर के मामले में बेशक मोस्ट पाॅवरफुलनहीं है, लेकिन जब पाॅपुलेरिटी की बात आती है तो ट्विटर पर यह काफी पाॅपुलर है। इसे सबसे ज्यादा फाॅलो किया जाता है। सूचना प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरने वाले इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ दुनिया के कई सेंट्रल बैंक एक्टिव हैं। खासकर कोरोना वायरस महामारी के बीच आर्थिक अनिश्चितताओं के इस समय में टि्वटर का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है। 85 साल के आरबीआई और उसके गवर्नर शक्तिकांत दास के ट्विटर अकाउंट अलग-अलग हैं।

7.45 लाख फाॅलोवर्स के साथ आरबीआई है ट्विटर पर नंबर वन

इस दाैरान प्रमुख सेंट्रल बैंकों के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की समीक्षा से पता चला है कि आरबीआई की फैन फाॅलोइंग सबसे ज्यादा है। गुरुवार सुबह तक आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर 7.45 लाख फाॅलोवर्स हैं। सेंट्रल बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक अकेले 20 अप्रैल को आरबीआई के ट्विटर हैंडल में 1.31 लाख नए फाॅलोवर्स देखे गए। अधिकारी ने कहा कि मार्च 2019 से, फाॅलोवर्स की संख्या 3,42,000 से दोगुना होकर 7,50,000 से अधिक हो गई है। आरबीआई ने जनवरी 2012 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। आरबीआई के बाद 7.15 लाख फाॅलोवर्स के साथ बैंक इंडोनेशिया, पूर्वी एशियाई राष्ट्र का सेंट्रल बैंक है।

बैंको डे मैक्सिको 7.11 लाख फॉलोअर्स साथ तीसरे नंबर पर

तीसरे स्थान पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 7.11 लाख फॉलोअर्स के साथ बैंको डे मैक्सिको- एपेक्स बैंक ऑफ मैक्सिको है। आरबीआई ने ट्विटर पर 'RBI Says' अकाउंट भी बनाया और अप्रैल की शुरुआत में इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया। उस समय, इसने एक सुरक्षा अभियान भी चलाया, जिसमें लोगों को बैंक शाखाओं में न जाकर स्वस्थ और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई, क्योंकि राष्ट्र को एक लॉकडाउन के तहत रखा गया था ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके। अधिकारी ने कहा कि 25 मार्च से शुरू हुए लाॅकडाउन के बाद 1.5 लाख से अधिक फाॅलोवर्स बढ़े हैं।

सेंट्रल बैंक यूएस फेडरल रिजर्व के केवल 6.17 लाख फाॅलोवर्स

दुनिया के सबसे पाॅवरफुल सेंट्रल बैंक यूएस फेडरल रिजर्व के मार्च 2009 में बनाए गए अपने ट्विटर अकाउंट पर केवल हैं। दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली मौद्रिक प्राधिकरण फ्रैंकफर्ट-मुख्यालय वाले यूरोपीय सेंट्रल बैंक के 5.55 लाख फाॅलोवर्स हैं। यह खाता अक्टूबर 2009 में बनाया गया था। बैंक ऑफ जापान, जिसने अक्टूबर 2011 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था, के 27,100 फॉलोअर्स हैं, जबकि डेटा के अनुसार, जनवरी 2009 में बनाए गए अपने अकाउंट पर बैंक ऑफ इंग्लैंड के करीब 3.03 लाख फॉलोवर्स हैं।

Posted By: Shweta Mishra