देश की राजधानी में फैल रहे काेरोना वायरस को लेकर सोमवार को दिल्ली सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दाैरान उन्होंने कहा कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों से कहा कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जान बचाएं।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । अकेले देश की राजधानी दिल्ली में ही पीड़ितों की संख्या 1 लाख के करीब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कोविड-19 के मामले 99,444 हैं और मृतकों की संख्या 3,067 है। इस दाैरान सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सलाह दी कि वे घबराएं नहीं, धैर्य और हिम्मत से काम ले क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इससे संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। यहां पर रिकवरी रेट 72 परसेंट पर है। उन्होंने कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की है। 20,000-24,000 सैंपल की टेस्टिंग रेगुलर हो रही


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग 72,000 लोग वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।यहां करीब 20,000-24,000 सैंपल की टेस्टिंग रेगुलर की जा रही है। दिल्ली में 25,000 सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में से 15,000 मामलों का घर पर इलाज किया जा रहा है। होम आइसोलेशन प्रोग्राम इसमें सक्सेज हो रहा है। डेली बेसिस पर होने वाली मौतों की संख्या 55-60

दिल्ली सीएम के मुताबिक राजधानी में कोराेना वायरस की वजह से डेथ रेट में भी कमी आ रही है। डेली बेसिस पर होने वाली मौतों की संख्या 55-60 है। हमें इसे और भी कम करने की आवश्यकता है, लेकिन पहले की तुलना में, मौतों की संख्या आधी हो गई है। कोविड -19 के सारे अस्पतालों में मिलाकर केवल 5100 बेड पर मरीज है। पिछले हफ्ते 6200 मरीज थे। दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के 15 हजार बेड है। कोरोना वायरस के मामले 7 लाख के करीब पहुंचेदेश में कोरोना वायरस के मामले 7 लाख के करीब पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 24,248 नए कोरोना वायरस के केस दर्ज हुए हैं, जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 425 रही है। इस तरह से देश में अब तक 6,97,413 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा इस वायरस ने करीब 19,693 लोगों की जिंदगी छीन ली है।

Posted By: Shweta Mishra