टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोर ग्रुप में शामिल होना भारत का मुख्य प्रयास होगा। इसलिए भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पुराने और नए दोनों तरह के खिलाड़ियों का ऑडिशन लेंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 आई मैचों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। भारत अब तक लगातार 12 मैच जीत चुका है। ऐसे में भारत लगातार 13 टी 20 आई मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हैं। इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज से उन खिलाड़ियों को चुनना चाहेंगे, जिन्हें अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्कवॉड में शामिल किया जा सकेगा। के एल के साथ कौन करेगा ओपनिंग


इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस सीरीज में भारत के लिए कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करना तय है। के एल के साथ ओपनिंग के लिए कौन जाएगा इस पर अब भी सवाल उठ रहे है। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बीच यह तय करना कठिन होगा कि के एल के साथ कौन ओपनिंग करेगा। ऐसे में दोनों को ओपनिंग पर भेजकर यह तय किया जा सकता है कि कौन बेहतर प्रदर्शन करता है।कार्तिक पर रहेगी सबकी नजर

इस सीरीज में यह देखना होगा कि कार्तिक जो आरसीबी के लिए एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे। अब कार्तिक भारतीय टीम के लिए कैसा प्रर्दशन करेगें। अगर कार्तिक अच्छा प्रर्दशन करते है तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जा सकता है। कार्तिक के साथ हुड्डा और वेंकटेश अय्यर पर भी सबकी नजर रहेगी।हार्दिक से रहेगी उम्मीदेंहार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 15वें सीजन में नंबर 3 और नंबर 4 पर शानदार रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद है कि वह एक बार फिर अपना अक्रामक फार्म दिखा सकते है। द्रविड़ ने हार्दिक के लिए कहा कि कभी-कभी बहुत अधिक दिए बिना आप अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए जो भूमिका निभाते हैं, वह उस भूमिका से मेल खाती है जो आप भारत के लिए निभाते हैं, लेकिन कभी-कभी आपको अलग-अलग टीमों के लिए थोड़ी अलग भूमिकाएँ निभानी पड़ती हैं।यह है दोनों टीमों का स्कवॉडभारत : केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन।

Posted By: Kanpur Desk