एटीएम मशीन के किसी हिस्से को टच किए बिना अब कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन से एटीएम ट्रांजेक्शन करने की सुविधा जल्दी ही शुरू होगी।

मुंबई (आईएएनएस)। कैश और डिजिटल पेमेंट सुविधा और ऑटोमेशन टेक्नोलाॅजी प्रोवाइडर एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलाॅजीज ने सोमवार को कहा कि उसने टचलेस एटीएम सुविधा विकसित कर ली है। यही नहीं कोविड-19 महामारी के खतरों को देखते हुए कंपनी ने इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी पूरा कर लिया है। यह कांटेक्टलेस सुविधा को डेमो वर्तमान में कुछ बैंकों में चल रहा है। इस सुविधा के जरिए एटीएम से कैश निकालने के लिए एक मोबाइल ऐप की जरूरत पड़ेगी। ऐप में ट्रांजेक्शन के लिए सभी जरूरी विकल्प होंगे।

एटीएम से टचलेस कैश निकालने का तरीका

कस्टमर को अपने स्मार्टफोन से एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा। इसके बाद जरूरी ट्रांजेक्शन के लिए संबंधित बैंक के एप्लीकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए एमपिन के साथ कैश अमाउंट भरना होगा। कंपनी के मुताबिक, क्यूआर कोड फीचर से कैश निकालना पहले से ज्यादा सिक्योर और जल्दी ट्रांजेक्शन होगा। इस नई सुविधा से एटीएम पिन और कार्ड से होने वाले कई तरह की धोखाधड़ी भी खत्म हो जाएगी।

ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा एटीएम ट्रांजेक्शन

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलाॅजीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी रवि बी गोयल ने कहा कि नई टचलेस एटीएम सुविधा क्यूआर कैश साॅल्यूशन का ही एक्सटेंशन है। इससे यूजर्स अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। नई सुविधा के आने पर कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। नये सिस्टम के लिए बैंकों को बहुत ज्यादा निवेश नहीं करना होगा। मौजूदा एटीएम नेटवर्क के साॅफ्टवेयर को अपग्रेड करना होगा। एजीएसटीटीएल देश भर के अग्रणी बैंकों के 72,000 से ज्यादा एटीएम इंस्टालेशन के साथ-साथ उनका प्रबंधन और देखरेख करता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh