सादे कागज में लिखवाई डिटेल प्रमाणित कराने की भी शिक्षकों को जिम्मेदारी थमा दी। दिनभर बीएसए कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारी की करते रहे तलाश


bareilly@inext.co.inBAREILLY: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किए। परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों से ही सादे कागज पर डिटेल मांगी। जिसे संबंधित खंड शिक्षाधिकारी से प्रमाणित कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं शिक्षकों को थमा दी। जिसके चलते सैटरडे को दिन भर बीएसए कार्यालय में इन शिक्षकों की भीड़ लगी रही। शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने की बजाय अपने खंड शिक्षाधिकारियों की तलाश में भटकते रहे।24 जून को होगी परीक्षा
24 जून को जीआइसी में दो पालियों में अंग्रेजी माध्यम में अपग्रेड किए गए परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी है। 26 व 27 जून को साक्षात्कार होना है। जिसमें शामिल होने के लिए जिले के करीब 750 से अधिक प्राइमरी व जूनियर के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए विभाग ने प्रवेश पत्र के नाम पर निर्धारित प्रारूप थमा दिया। सादे कागज पर इस प्रारूप में शिक्षकों को नामए पदनाम, पता, वर्तमान तैनाती आदि जानकारी लिखकर व फोटो लगा कर अपने खंड शिक्षाधिकारी से प्रमाणित कराने के लिए भेज दिया।

वर्जन-प्रवेश पत्र को प्रमाणित कराने के लिए शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। परीक्षा वाले दिन सुबह भी करा सकते हैं।-राजीव श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी।

Posted By: Inextlive