रिलाइंस ने भारतीय बाजार मे जियो सेवा उतार कर टेलीकाम कंपनियों मे हंगामा मचा दिया है। सस्‍ता डेटा पाने की होड़ मे ग्राहक ने इधर उधर भागना शुरु कर दिया है। कई कंपनियो के महंगे डाटा प्‍लान के चलते जो ग्राहक डाटा यूज करने मे कतराते थे वो अब कम पैसो मे ना सिर्फ डाटा का प्रयोग कर सकेंगे उन्‍हें फ्री व्‍यायस कालिंग की भी सुविधा मिलेगी। अगर आप भी महंगे डाटा प्‍लान से जूझ रहे हैं और जियो मे आकर ढेर सारे डाटा का मजा लेना चाहते है तो आप के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नाम का एक दरवाजा खुला हुआ है जिसके माध्‍यम से आप रिलाइंस जियो मे अपना नंबर पोर्ट करवा कर मचचाहा डाटा प्‍लान ले 4G सेवा का आनंद उठा सकते है।


2- मैसेज भेजने के कुछ मिनटों के अंदर ही आप को मैसेज का रिप्लाई आएगा। जिसमे आप को एमएनपी कोड दिया जाएगा। 4- संबंधित स्टोर मे एमएनपी कोड दिखाएं और अपना आईडी प्रूफ और फोटो दें। 6- आप का नंबर पोर्ट होने मे एक सप्ताह का समय लगेगा जिसके बाद आप अपने मनचाहे नेटवर्क मे जाकर डाटा और कॉल्स का मजा ले सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra