-बच्चों के झगड़े में लालपुर पुलिस की कार्रवाई

-लोअर बाजार थाने की महिला सिपाही प्राथमिकी दर्ज कराने से कर रही इनकार

-व‌र्द्धमान कंपाउंड निवासी राकेश सिंह हैं ट्रक ओनर

RANCHI: महिला सिपाही के आवेदन पर लालपुर पुलिस ने व‌र्द्धमान कंपाउंड निवासी राकेश सिंह को घर से उठा लिया है। मामले में लालपुर पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की है और न ही जिसने आरोप लगाया है, उसे फोन कर थाने बुलाई। सुबह छह बजे के करीब लालपुर थाना पुलिस राकेश कुमार सिंह के घर पहुंची। कहा गया कि महिला सिपाही के बच्चे के साथ मारपीट का आरोप है। परिजन देखते रह गए और पुलिस उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर थाना ले आई। जबकि महिला सिपाही कुमारी भारती लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर रही है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, लोअर बाजार थाने में पदस्थापित महिला कुमारी भारती व राकेश कुमार सिंह के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। महिला सिपाही का पुत्र अक्सर उनलोगों को बम से उड़ाने की धमकी देता था। बच्चों के झगड़े में महिला सिपाही ने राकेश सिंह के परिजनों से माफी भी मांगी थी। राकेश सिंह के परिजनों ने उसे माफ कर दिया था। लेकिन, दूसरे दिन शाम को वह लालपुर थाना पहुंची और राकेश सिंह के खिलाफ एक आवेदन लिखकर दे दी। इसके बाद शाम में पुलिस ने राकेश सिंह को नहीं बुलाया, बल्कि शनिवार की सुबह ही उसे घर से उठा ली। राकेश कुमार सिंह ट्रक ओनर हैं। इधर कुमारी भारती का कहना है कि राकेश कुमार सिंह ने उसके बच्चे को पीटा है, इससे उसे कम सुनाई दे रहा है। शनिवार को लालपुर थाने में कुमारी भारती ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वह केस नहीं करना चाहती है, बल्कि बच्चे का इलाज चाहती है।

Posted By: Inextlive