KANPUR:

आईआईटी ने जिमखाना प्रेसीडेंट के इलेक्शन में वोटिंग के लिए टेक्नोक्रेट्सने टेक्नोलॉजी का यूज किया है। करीब तीन साल पहले एक मेरीटोरियस ने विदाउट नेट कनेक्शन के एक साफ्टवेयर डेवलप किया था, जिसमें कि लैपटाप का बटन दबाते ही ऑप्शन आ जाएगा किसे वोट डालना है उसका बटन लैप टाप पर दबाएंगे तो आपका वोट सुरक्षित हो जाएगा। बीते तीन साल से जिमखाना के इलेक्शन में इसी साफ्टवेयर का यूज किया जा रहा है। 12 मतदान केंद्रों पर लैपटाप रखे गए, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लेट नाइट प्रेसीडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। इस पोस्ट केलिए मुकबला आशुतोष रंका व वेदांत गोयनका के बीच मुकाबला है। स्पोटर््स काउंसिल के लिए आकाश बघेला मैदान में थे।

Posted By: Inextlive