-डीएम ने दिए निर्देश, बाहर से आने वालों की जांच की जाए, लेकिन उनसे कोई भी अभद्र व्यवहार न करें

KANPUR (30 March):

लॉकडाउन के चलते दूसरे स्टेट्स से लौटकर घर पहुंच रहे लोगों का चेकअप किया जाएगा। बाहर से आए लोगों के रहने की व्यवस्था स्कूल, पंचायत भवन, मिलन सेंटर्स में की गई है। सूचना मिलने पर आशा बहुओं और डॉक्टर्स की टीम उन तक पहुंचेगी और जांच करेगी। वहीं, डीएम ने अपील की है कि बाहर से अपने घर आने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार न करें। सभी के साथ प्यार से पेश आएं। जो लोग फंसे हैं और अपने घर नहीं पहुंच

पाएं हैं उनके धर्मशालाओं, रैनबसेरों, स्कूल में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। किसी भी परेशानी पर टोल फ्री नंबर 1800-180-5159 पर किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।

28 शेल्टर होम में बचे 592 बेड

नगर निगम, डूडा द्वारा संचालित 28 शेल्टर होम में बाहर से आए लोगों के रहने और खाने की इंतजाम किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी शेल्टर होम में 1-1 मीटर

की दूरी पर बेड लगवाए गए है, जिसके बाद इनमें 592 लोगों के

रहने की व्यवस्था हो पाएगी। पहले 1034 लोगों के रहने की व्यवस्था थी। मंडे तक इनमें 208 लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई थी।

------------

यहां रहने खाने की व्यवस्था

-हैलट हॉस्पिटल

-सरसैयाघाट

-एक्सप्रेस रोड

-पहाड़पुर रैन बसेरा

-श्याम नगर डंप

-ढकनापुरवा, ट्रांसपोर्ट नगर

-परमट पेट्रोल पंप के पास

-भैरवघाट रोड पर

-जागेश्वर हॉस्पिटल

-हरिहरनाथ शास्त्री पार्क

-पनकी मंदिर

-शिवली रोड, कल्याणपुर सहित अन्य।

Posted By: Inextlive