लोगों ने बस चालक को रोक कर पीटने की कोशिश की

Meerut। लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी कचहरी मार्ग पर मंगलवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब एक महिला ने रोडवेज बस के चालक को बस से उतारकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। बस फिर क्या था सड़क चलते लोगों ने भी छेड़छाड़ का मामला समझकर चालक पर खूब हाथ साफ किए। मगर, कुछ देर बाद महिला ने बताया कि चालक उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर भाग रहा था। जिस पर अन्य लोगों ने चालक से माफी मंगवाते हुए महिला से उसे छोड़ देने की बात कही। मगर महिला ने किसी की एक न सुनी जिसके चलते महिला और अन्य लोगों के बीच भी तीखी नोक-झोंक हुई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चालक और महिला को अपने साथ ले गई।

क्या है मामला

स्कूटी सवार महिला एक वृद्धा के साथ सड़क से जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने स्कूटी को मामूली टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी सवार दोनों महिलाएं सड़क पर गिरने से बाल-बाल बचीं। घटना से गुस्साई स्कूटी सवार महिला ने गिरेबान पकड़कर चालक को बस से उतारा और उस पर टूट पड़ी। महिला खुद को फौजी बता रही थी। सड़क चलते लोगों ने भी बिना पूरा मामला जाने चालक पर जमकर हाथ साफ किए। मगर पुलिस के पहुंचने पर लोग वहां से खिसकने शुरू हो गए। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में भी महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने डांट फटकार कर महिला को किसी तरह शांत किया। इंस्पेक्टर लालकुर्ती दिलीप सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive