राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में एक महिला कांस्टेबल ने एक भक्त को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


अजमेर (एएनआई)। अजमेर शरीफ दरगाह में महिला कांस्टेबल द्वारा एक भक्त को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार,  दरगाह जा रहे भक्त के पास एक खिलाैना था जिसे दरगाह परिसर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। इस पर वहां पर तैनात महिला कांस्टेबल ने भक्त को रोकने की कोशिश की तो भक्त ने महिला कांस्टेबल के साथ बहस शुरू कर दी। इतना ही नहीं भक्त ने महिला कांस्टेबल को गाली भी दी। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।  वहीं अजमेर शरीफ दरगाह के स्टेशन इंचार्ज, हेमराज का कहना है कि कांस्टेबल ने भक्त को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि उसे धक्का दिया। कुछ लोग पुलिस का नकारात्मक पक्ष दिखाना चाहते
यह घटना तब हुई जब एक महिला कांस्टेबल एक भक्त के बैग की जांच कर रही थी। उसने भक्त से बैग में रखा खिलाैना बाहर रखने को कहा तो वह बहस करने लगा। उन्होंने कहा अगर हम वीडियो देखें तो स्पष्ट रूप से कांस्टेबल ने भक्त को धक्का दिया। मामला वहीं सुलझ गया था। हेमराज ने कहा कुछ लोग हैं जो पुलिस बल का नकारात्मक पक्ष दिखाना चाहते थे। इसकी वजह से इस घटना काे वायरल कर दिया। उन्होंने कहा, हम सीसीटीवी फुटेज की जांच और मामले की जांच की जा रही है। हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो दूसरों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं।

Posted By: Shweta Mishra