Meerut : जिस पति के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई. उसी पति के खिलाफ आज वह कार्रवाई की मांग को लेकर थाने से लेकर पुलिस अधिकारी की चौखट के चक्कर काट रही है. पिंकी का आरोप है कि ससुराल वाले न केवल मारपीट और उत्पीडऩ कर रहे हैं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. शनिवार को पिंकी अपनी शिकायत लेकर महिला थाना और एसएसपी ऑफिस पहुंची.


ये है मामलापिंकी पुत्री स्व। भूप सिंह निवासी ग्राम खाईखेड़ा जयसिंहपुर मवाना की शादी 15 फरवरी 2011 को जितेंद्र उर्फ लालू निवासी जयभीम नगर भावनपुर से हुई थी। पिंकी का आरोप है कि शादी होने के पहले दिन से ही पति जितेंद्र, देवर मनीष, सास शिमला, ससुर शिवकुमार दहेज न लाने पर मारपीट करते आ रहे हैं जबकि पिता ने शादी में पांच लाख रुपये का खर्चा किया था। इसके बावजूद दहेज की मांग करते हैं। विरोध करने पर पति और ससुर सिगरेट से दागते हैं और देवर बाल खींचकर पिटाई करता है। सास ने भी गर्म चिमटे से कई बार जलाया। दिल्ली में कर दिया बंद


पिंकी का कहना है कि दिल्ली में ससुरालियों ने उसको बंधक बनाकर हत्या की योजना बनाई। बच्चा न होने पर एक डाक्टर से उपचार कराने की बात कहकर ससुराल वाले उसे 20 दिसंबर को दिल्ली ले गए थे। पिंकी का कहना है कि  यहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह बाहर आई तो देखा कि मेरी हत्या करने का प्लान बनाया जा रहा था। पिंकी ने बताया कि वहां दिल्ली पुलिस ने कोई रिपोर्ट ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज नहीं की। बहन के घर पहुंच गए ससुराल वाले

उसने बताया कि दिल्ली में ये मामला होने के बाद अपने भाई की मदद से किसी तरह मेरठ पहुंची और जयभीमनगर में अपनी बहन के घर रहने लगी। आरोप है कि यहां जान से मारने की नीयत से 25 दिसबर 2013 को रात आठ बजे ससुराल वाले बहन के घर आ गए। पहले तो गंदी-गंदी गाली दी और धमकी देते हुए फरार हो गए।"पिंकी थाने में आई होगी लेकिन मुझसे मुलाकात नहीं हुई। यदि पिंकी का उत्पीडऩ हो रहा है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी."रीता शुक्ला, इंस्पेक्टर, महिला थाना, मेरठ

Posted By: Inextlive