रानी नागर ने 4 मई को हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी त्यागपत्र पोस्ट किया है।

चंडीगढ़, हरियाणा (एएनआई)हरियाणा कैडर की एक 2014 बैच की महिला आईएएस अधिकारी ने 'सरकारी ड्यूटी पर व्यक्तिगत सुरक्षा' की आशंकाओं का हवाला देते हुए सर्विस से इस्तीफा दे दिया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, 'मैं यहां पर सबसे विनम्रतापूर्वक इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस के पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा पेश कर रही हूं, जो दिनांक 4 मई के दोपहर से प्रभावी है। त्यागपत्र जमा करने का कारण सरकारी कर्तव्य पर व्यक्तिगत सुरक्षा है।' बता दें कि अधिकारी रानी नागर ने 4 मई को हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, इसकी प्रति उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के प्रधान सचिव व निदेशकों को भी भेजी है।

ट्विटर पर शेयर किया अपना त्याग पत्र

इस महिला अधिकारी को वर्तमान में हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात किया गया था। इस्तीफे के बाद IAS अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर त्यागपत्र पोस्ट किया है। रविवार को रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने पैतृक शहर गाजियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।'

Posted By: Mukul Kumar