इंग्‍लैंड में हुए इस वाक्‍ये को सुनकर भी आप चौंक जाएंगे लेकिन ये सच है. वहां महिलाओं के लिए स्‍वतंत्रता के अधिकारों की कहानी कहां तक सही है कुछ इसी का उदाहरण प्रस्‍तुत करती है ये खबर. दरअसल खबर है कि इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में एक महिला पर उसके पड़ोसी ने केस कर दिया है. पड़ोसी ने उस पर सेक्‍स के दौरान आवाज निकालने का आरोप लगाया है. इस जुर्म में उसे दो हफ्ते की जेल भी हो गई है.

ये है मामला
खबर है कि 23 वर्षीय जेमा वेल के पड़ोसियों ने उसके खिलाफ बर्मिंघम सिटी काउंसिल में उनके फ्लैट से आने वाले शोर की शिकायत की है. वेल की पड़ोसी ज्यूड केली ने अपनी शिकायत में दर्ज कराया है कि 29 जनवरी सुबह पांच बजे वेल के फ्लैट से सेक्स के दौरान आवाजें बाहर तक सुनाई दे रही थीं. उन्होंने कहा कि ये आवाजें इतनी तेज थीं कि उसके शोर से उनकी नींद खुल गई.
आस-पड़ोस वालों को हो रही परेशानी
उन्होंने ये भी बताया कि उनके फ्लैट से उस तरह की आवाजें करीब 10 मिनट तक आती रहीं. इसके साथ ही पड़ासियों की यह भी शिकायत है कि जेमा अक्सर देर रात तक पार्टीज़ करती हैं और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर लौटती हैं. इससे आस-पड़ोस के बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ब्वॉयफ्रेंड पर नहीं हुई कार्रवाई
पड़ोसियों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेमा को फिलहाल जेल भेज दिया है. उसके ब्वॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी करने पर मालूम पड़ा है कि अभी उसे कोई सजा नहीं दी गई है. फिलहाल सिर्फ जेमा को ही सजा के तौर पर जेल भेजा गया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma