जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में एक महिला की माैत हो गई है। वहीं एक अन्य घायल है। उसका उपचार हो रहा है।


जम्मू (पीटीआई) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बुधवार को एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में सीमा पार से गोलाबारी लगभग 2 बजे शुरू हुई। इस दाैरान भारतीय सेना द्वारा जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि गांव लांजोत में पाकिस्तानी गोलाबारी में दो महिलाएं रेशम बी और हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।सीमा पार से गोलाबारी 45 मिनट तक जारी रही
हालांकि, रेशम बी ने बाद में अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया, जबकि हाकम बी को विशेष उपचार के लिए जम्मू अस्पताल रेफर कर दिया गया था। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और अपराह्न दो बजे मोर्टार से सघन गोलाबारी कर अकारण युद्ध विराम उल्लंघन शुरू किया।प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ओर से सीमा पार से गोलाबारी 45 मिनट तक जारी रही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में हताहत हुए लोगों को तत्काल पता नहीं चला।

Posted By: Shweta Mishra