महिला पर आरोप है कि उसने अपने ऑफिस से 30 लाख रुपये चुराए और अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी है।


मुंबई (मिड-डे)। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित एक हीरे की फर्म में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाली 25 वर्षीय पूजा दराल ने अपने ऑफिस के लॉकर से कथित तौर पर 30 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है क्योंकि वह इस अपराध के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। बताया जा रहा है कि पूजा करीब 16 लाख रुपये अपने 27 वर्षीय दोस्त अभिषेक खेमकर के पास छोड़ गई थी। पुलिस ने पिछले बुधवार को उसे उसके मानखुर्द वाले घर से गिरफ्तार कर लिया था। यह चोरी हाल ही तब सामने आई, जब फर्म में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी को अकाउंट्स में कुछ गड़बड़ी नजर आई। इसके बाद ऑफिस में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो आरोपी महिला को ऑफिस के लॉकर से नकद पैसे निकालते हुए पाया गया। महिला ने दो कारें खरीदीं
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'फर्म में काम करने वाले कर्मचारी शाह ने पूजा दराल को लॉकर रूम में घुसते हुए और पैसे चुराते हुए देखा। खेमकर ने लुटे हुए पैसे को अपने पास सुरक्षित रखा, जिसके लिए महिला ने उसे भी कुछ पैसे दिए।' पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभिषेक खेमकर ने उन्हें बताया कि आरोपी ने दो कारें भी खरीदीं। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कार खरीदने के बाद पूजा ने कुछ पैसे लिए और अपनी प्रेमी के साथ अपने गांव कोंकण भाग गई।' डायमंड फर्म ने अपने एफआईआर में बताया, 'हमें दराल के बारे में तब शक हुआ जब वह ऑफिस आना बंद कर दी। इसके बाद शाह ने लॉकर और अकाउंट बुक की जांच की तो वहां गड़बड़ी पाई गई। फिर उसने लॉकर रूम में लगे सीसीटीवी को देखा तो सारा सच सामने आ गया।' शर्मनाक! मंगेतर को वीडियो कॉल करके किया महिला के साथ दुष्कर्मअपना बिजनेस शुरू करना चाहती थी पूजाएक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के बारे में जानकारी मिल गई है और उसके दोस्त खेमकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने कबूला है कि वह जानता था कि दराल ने चोरी की है। उन्होंने कहा, 'अभिषेक ने हमें बताया है कि वह महिला अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी और अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। वह लुटे हुए कुछ पैसों के साथ सिंधुदुर्ग भाग गई है।'

Posted By: Mukul Kumar