टेक्‍नोलॉजी का विस्‍तार यहां तक पहुंच जाएगा यह किसी ने सोचा न था। ब्रिटेन के एक डॉक्‍टर ने ऐसा ऐप तैयार किया है जिसे महिलाएं अपने फोन में इंस्‍टॉल करने के बाद आसानी से मां बन सकती हैं। कौन सा है यह एप और कैसे काम करेगा...पढ़ें पूरी खबर...


अनोखा स्पर्म एपब्रिटेन के स्पर्म बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश डॉक्टर ने एक अनोखे मोबाइल एप की शुरुआत की है। यह एप खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है। जिसका इस्तेमाल कर महिलाएं ऐसे व्यक्ति के स्पर्म ऑर्डर कर सकती हैं जिसे वह अपने बच्चे के संभावित पिता के तौर पर सही समझती हों। लंदन स्पर्म बैंक में वैज्ञानिक निदेशक के तौर पर काम करने वाले डॉ. कमल आहूजा का मानना है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला एप है। महिलाओं को करना होगा भुगतान
अगर कोई महिला अपने मनपसंद डोनर के स्पर्म का नमूना चाहती है तो उसे एप के जरिए 950 पाउंड का भुगतान करना होगा। इसके बाद जिस क्लीनिक में महिला का इलाज चल रहा है वहां पर स्पर्म की डिलीवरी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि यह एप कानूनी तौर पर मान्य है और ब्रिटेन के आईवीएफ नियामक ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एम्ब्रायोलॉजी अथॉरिटी :एचएफईए: की शर्तें पूरी करता है। ब्रिटेन की करीब 50 फीसदी आईवीएफ क्लिनिकें इस सेवा के इस्तेमाल के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari