आईसीसी वुमेन वर्ल्‍ड कप में शनिवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका टीम से होगा। वर्ल्‍ड कप में अभी तक खेले गए मुकाबलों में इंग्लैंड वेस्टइंडीज पाकिस्तान और श्रीलंका को टीम इंडिया आसानी से शिकस्त देकर अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है।

जीत से बढ़ा मनोबल
जहां भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज कर काफी उत्साह में है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम चार में से दो मैच जीतकर और मैच गंवाने के बाद पांचवें स्थान पर है। टीम का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम इंडिया ने हाल में वर्ल्ड कप क्वालीफायर और चतुष्कोणीय शृंखला के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था। जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका मनोबल और भी बढ़ा हुआ है। वहीं, अफ्रीकी टीम भी इस मैच में इंडिया के हाथों मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

इन पर रहेंगी निगाहें

टीम इंडिया में मिताली राज, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। टीम इंडिया के फैन्स की नजर भी इन खिलाडिय़ों पर होगी। श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति शर्मा के 78 और मिताली के शानदार 53 रन के अहम योगदान ने ही टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी की रीढ़ एकता बिष्ट, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा की स्पिन तिकड़ी है जिसने अब तक 19 विकेट चटकाए हैं। यह तिकड़ी साउथ अफ्रीका टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
टीमें
इंडिया: मिताली राज (कैप्टन), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत प्रवीण।
साउथ अफ्रीका : डेन वान नीकर्क (कप्तान), तृषा चेट्टी, मोसेलिन डेनियल्स, नेदिन डि क्लार्क, मिगनोन डु प्रीज, बनम इस्माइल, मारिजेन केप, अयाबोंगा खाका, मासाबाता क्लास, लिजेल ली, सुन लुस, रेसिबे तोजाखी, एंड्री स्टेन, क्लो ट्रायन, लारा वोलवार्ट और ओडिन कस्र्टन।
 
आज मिताली तोड़ सकती हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 34 रन दूर मिताली महिला क्रिकेट के वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की दहलीज पर हैं। उन्हें इंग्लैंड की कारलोट एडवर्डस का 5992 रनों का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए सिर्फ 34 रन की दरकार है। कारलोट ने यह कमाल 191 वनडे मैचों में किया था, जबकि मिताली का यह 182वां मैच होगा और अगर वह यह कमाल करने में सफल रहीं तो इंडिया के नाम सबसे ज्यादा विकेट (झूलन गोस्वामी) और सबसे ज्यादा रन हासिल करने के रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra