जाने कितनी खबरे और शोध सामने आये हैं कि सेल्‍फी लेते हुए दुर्घटना हुई और जानलेवा हो सकता है सेल्‍फी का क्रेज पर सेल्‍फी के दीवानों पर कोई असर नहीं हुआ। बहरहाल ऐसी एक धटना और सामने आयी है गुजरात के जूनागढ़ किले से जहां एक ऑस्ट्रियाई पर्यटक सेल्‍फी खींचने के प्रयास में 30 फिट गहरे कुएं में जा गिरी और वहां से गुजर रहे लोगों ने उसको बाहर निकाला।

ऐसा भी होता है
सेल्फी लेते हुए दुर्घटना से जुड़ी एक ताजी घटना भारत के गुजरात में घटी है, जहां एक ऑस्ट्रियाई महिला पर्यटक सेल्फी लेने के प्रयास में कुएं में गिर गई। यह महिला पर्यटक गुजरात के जूनागढ़ किले का भ्रमण करने आयी थी और इस ऐतिहासिक क्षेत्र में सेल्फी लेने के प्रयास में वो 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई। उसकी चीख सुन कर तुरंत ही आस-पास घूम रहे लोग जमा हो गए। इसके बाद उसे तत्काल कपड़ों से एक रस्सी बनाकर कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुंबई में भी हुआ था सेल्फी लेने में हादसा
इस दौरान महिला को हल्की चोटें भी आईं और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की हालत सामान्य है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुबंई के बांद्रा बैंड स्टैंड के पास समुद्र तट के किनारे कॉलेज की तीन लड़कियों के साथ भी कथित तौर पर सेल्फी के चक्कर में ऐसा ही हादसा हुआ जब उनमें से एक लड़की और उसे बचाने पानी में गए एक लड़के की डूबकर मौत हो गई।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth