-अंतर्महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता के आयोजन में छात्राओं ने दिखाया दम

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH(10 Oct): साकेत ग‌र्ल्स महाविद्यालय कॉलेज में डा। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा शनिवार को अंतर्महाविद्यालयी कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों के कॉलेजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच साकेत ग‌र्ल्स पीजी व नंदनी नगर के बीच खेला गया जिसमें नंदनी नगर ने साकेत ग‌र्ल्स पीजी कालेज को हरा दिया।

खेल भावना से ही जागृति

इससे पहले कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच साकेत ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ व राजकीय पीजी कालेज सांगीपुर के बीच खेला गया। मैच में साकेत ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज 55-18 अंक से विजयी हुआ। दूसरा सेमीफाइनल नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा व रानी सुषमा देवी महिला विद्यालय अमेठी के बीच खेला गया जिसमें नंदनी नगर 40-08 अंक से विजयी रहा। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ। नीलिमा श्रीवास्तव ने कहा कि खेल भावना को जागृति कर के ही इस सृष्टि को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नामित अधिकारी बब्बन शुक्ला, राकेश कुमार मौर्या, जीतेंद्र प्रताप सिंह, कंचनलता, उपेंद्र कुमार, अमित सिंह, नीतू गुप्ता, अरविंद चौरसिया उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ। अयूब सिद्दीकी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive