पिछले कुछ दिनों से एप्‍पल वॉच को लेकर चल रही चर्चाएं अब नए मोड़ पर आ गई हैं. अभी तक यूजर्स इसकी कमी को लेकर तमाम शिकायतें दर्ज करा चुके हैं. वहीं अब एक स्‍टडी में नया खुलासा हुआ है जो कंपनी के लिए काफी चिंताजनक है. पढ़ें पूरी खबर...

वूमेन ने किया पॉजिटिव मॉर्क
खबरों की मानें, तो कैलीफोर्निया बेस्ड डाटा माइनिंग कंपनी ने एक रिसर्च की है. इस स्टडी में 30,000 ट्वीट्स को शामिल किया गया है. जोकि एप्पल वॉच की रिलीज से लेकर अब तक के हैं. इन ट्वीट्स से ऐसी बातें निकलकर आईं हैं, जो काफी हैरान कर सकती हैं. जी हां एप्पल वॉच को लेकर भले ही चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. लेकिन वूमेन इसको लेकर काफी पॉजिटिव हैं. वॉच की लॉन्िचंग से लेकर अभी तक महिलाओं ने सिर्फ पॉजिटीव ट्वीट ही किए हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
स्टडी के मुताबिक, महिलाएं एप्पल वॉच को लेकर पॉजिटिव थिंकिंग रखती हैं. 64 परसेंट महिलाओं ने इसको पॉजिटिव मॉर्क किया है, जबकि दूसरी ओर आदमियों ने इसमें खास रुचि न दिखाते हुए 53 परसेंट ही मॉर्क किया. फिलहाल इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि, महिलाएं फिटनेस फ्रीक ज्यादा हैं और उन्हें यह एप्पल वॉच काफी पसंद आ रही है.

एलर्जी और रैसेज का खतरा

एक रिपोर्ट की मानें, तो कुछ यूजर्स ने एप्पल वॉच को लेकर कुछ कंप्लेन दर्ज कराईं थी. इनका कहना था कि, इस घड़ी को काफी देर तक पहनने के बाद कलाई में रैसेज पड़ जाते हैं. हालांकि शिकायतकर्ताओं ने इसकी कुछ इमेजेस भी पोस्ट की है, जिसमें साफ तौर पर कलाई में पड़े लाल धब्बों को देखा जा सकता है.
टैटू को लेकर आई थी शिकायत
बताते चलें इससे पहले भी एप्पल वॉच के कुछ यूजर्स इसकी एक कमी के चलते काफी परेशान हो चुके हैं. जिन लोगों की कलाई में टैटू बना है, उनका कहना है कि, वॉच में लगा हार्ट रेट सेंसर अच्छी तरह से वर्क नहीं कर रहा है. हालांकि यह टाइम सही बता रही है. अब ऐसे में कंपनी क्या स्टेप लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन एप्पल वॉच की यह कमी उसके कंप्टीटर मोटोरोला और एलजी को काफी फायदा पहुंचा सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari