क्‍या आपको पता है आजकल महिलाओं की उम्र पुरुषों से ज्‍यादा हो रही हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि महिलाएं पहले की अपेक्षा कम बच्‍चों को जन्‍म देने लगी हैं। ये बात स्वीडन की उप्पसाला विश्वविद्यालय की पोस्टडाक्टोरल शोधार्थी और इस अध्ययन की प्रमुख शोधकर्ता एलिजाबेथ बोलंड के द्वारा किए गए एक शोध से सामने आई है।

पुरुषों को नहीं पड़ता फर्क
शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि जो महिलाएं 15 या उससे ज्यादा बच्चें को जन्म देती हैं, वो उन महिलाओं की अपेक्षा छह साल कम जिंदा रहती है जो सिर्फ एक बच्चे को जन्म देती हैं। वहीं पुरुषों के जीवन में पिता बनने या ना बनने का कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैं। शोध में बताया गया है कि 1900 के दशक में जन्म लेने वाली महिलाओं की लाइफ पुरुषों के मुकाबले पूरे चार साल ज्यादा रही। इस दौरान बर्थ रेट में भी गिरावट देखी गई। उस दौरान जन्मी महिलाओं के बच्चे पैदा करने कि दर 1800 के दशक की महिलाओं के मुकाबले 8.5 बच्चा प्रति महिला से घटकर 4.2 बच्चा प्रति महिला तक आ गया था। इससे महिलाओं के जीवन दर में बढ़ोतरी हुई। वहीं, पुरुषों के जीवन दर में कोई असर देखने को नहीं मिला।  
जन्म दर बदल रहा
इस शोध को करने वाली शोधकर्ता एलिजाबेथ बोलंड का कहना है कि उनका शोध जनसांख्यिकीय पूर्वानुमान पर बेस्ड है। इसको उन्होनें इसलिए बेस बनाया क्योंकि पूरी दुनिया में जन्म दर का पैटर्न और जीवन दर लगातार बदल रहा है। इस शोध के परिणाम को 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' में पब्लिश किया गया है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma