Agra: यह दो केस तो केवल उदाहरण भर हैं. एजुकेटेड वूमन्स अब मार्केट का टाइम बचाने और बेस्ट प्राइज में पर्चेजिंग करने के लिए इंटरनेट का खूब यूज कर रही हैं. ज्वैलरी या ड्रेस मैटीरियल ही नहीं मेकअप या कुकिंग टिप्स तक में इंटरनेट की हेल्प ली जा रही है. डॉ. शिवानी चतुर्वेदी कहती हैं कुछ भी शॉपिंग करें इंटरनेट बेस्ट ऑप्शन है. इंटरनेट के जरिए दवाएं भी ले सकते हैं. अगर थोड़ा सा होमवर्क करके आप बाजार जाएंगे तो खरीदारी में आसानी होगी.


केस वन सिटी के पॉश एरिया कमला नगर के एक घर में शादी का माहौल है। एक महिला दुल्हन की ज्वैलरी के लिए जल्दी निकलने की राय देती है। तभी एक रिलेटिव आती है और वह इंटरनेट पर ही डिजाइन आदि फाइनल करने को कहती है। सभी उनके सुझाव को मानते हैं। झटपट लैपटॉप निकाल कर घर में मौजूद सभी महिलाएं ज्वैलरी डिजाइन सर्च कर फाइनल कर लेती हैं। च्वॉइस डिजाइन का प्रिंट आउट और कोड नंबर लेकर एमजी रोड स्थित एक शोरूम में पहुंचकर एक घंटे में ज्वैलरी खरीद कर घर लौट आती हैं। केस 2 खंदारी में हॉस्टल में रहने वाली अंजली चीप एंड बेस्ट मोबाइल लेना चाहती है। फ्रेंड की सलाह पर वह इंटरनेट पर अपनी च्वाइस का मोबाइल सर्च करती है। इसके बाद वह शाह मार्केट से मोबाइल पर्चेज कर लाती है। छह करोड़ महिला नेट यूजर
गूगल ने एक सर्वे किया है, सर्वे में देश के कुल यूजर्स और महिला यूजर्स के इंट्रेस्ट के बारे में भी बताया गया है। देश में इंटरनेट के 15 करोड़ यूजर्स हैं। इसमें छह करोड़ महिलाएं हैं। गूगल इंडिया द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट के यूज, चलन और महिलाओं के खरीदारी फैसले पर इसके पडऩे वाले प्रभाव का अध्ययन करने के लिए किए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट 'वुमेन एंड वेब स्टडीÓ टाइटल से जारी की है।इनमें है इंट्रेस्टमहिलाएं इंटरनेट पर अपने आसपास की जिंदगी से ही जुड़ी चीजें सर्च करती हैं.  डे्रसेज और ज्वैलरी के लिए ज्यादा सर्च किया गया है। खाने-पीने का सामान, बच्चों की  देखभाल से जुड़े टिप्स और जरूरत की चीजें, हेयर और स्किन प्रॉब्लम्स से निबटने के उपाय और प्रोडक्ट्स के लिए भी इंटरनेट पर समय खर्च कर रही हैं। सर्च में आई है तेजी


सर्वे के अनुसार  वैदर, फ्लाइट और टिकट का स्टेटस, रेस्टोरेंट, शॉपिंग स्टोर्स, मूवीज, सांग, फोटोज के अलावा बेस्ट डील्स, क्विक ईजी और फ्री डील्स में महिलाओं का काफी इंट्रस्ट दिखा है.  स्किन, हेयर, बेबी केयर जैसे इश्यूज पर महिलाओं में सर्च करने की आदतों में लगातार इजाफा हो रहा है। महिलाओं द्वारा की गई इन सर्च को स्मार्ट फोन, मोबाइल और घर में इंटरनेट कनेक्शन की मौजूदगी में ज्यादा बढ़ावा मिला है। इस सर्वे में ये भी साफ किया गया है कि इस टोटल सर्च का 25 फीसदी मोबाइल से किया गया है। गूगल इंडिया द्वारा किया गया ये सर्वे कई और फैसलों पर भी पहुंचा है। इस सर्वे में ये  भी सामने आया है कि कुल महिला यूजर्स में से करीब 24 मिलियन महिलाएं रेगुलर अपनी ई-मेल्स को चेक करती हैं। खुद को इंटरनेट के जरिए अपडेट रखती हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स, म्यूजिक डाउनलोड, जॉब सर्च और एजुकेशनल सेंटर्स को भी सर्च करती हैं। सब्जेक्ट कोई भी हो, महिलाएं बेस्ट ऑप्शन की तलाश में इंटरनेट का सहारा ले रही हैं। उनका मानना है कि घर बैठे सॉल्यूशन मिलता है तो बाहर क्यों जाएं। इस सर्वे में गूगल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन को भी कोट किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे इस सर्वे से साफ होता है कि भारत में महिलाएं आसानी से सूचनाओं तक पहुंच बनाकर और अपने दैनिक जीवन से जुड़े फैसले लेने में सूचनाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके तेजी से अपडेट हो रही है।इंटरनेट आज के टाइम में बहुत जरूरी है। जब हर कोई इंटरनेट को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहा है तो महिलाएं इसमें पीछे क्यों रहें।डॉ। शिवानी चतुर्वेदीमहिलाएं भी अपडेट रहना चाहती हैं इसलिए वो भी इंटरनेट से जुडऩे की कोशिशें कर रही हैं।डॉ। निर्मला चोपड़ा

अब महिलाएं सिर्फ हाउस वाइफ बनकर  नहीं रह गई हैं। वो कुछ न कुछ सीखने में लगी रहती हैं। मैं खुद इंटरनेट यूज करती हूं और सोशल साइट्स पर एक्टिव रहती हूं।जीनत खान

Posted By: Inextlive