क्रिकेट के मैदान पर पाक महिला खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्‍तानी प्‍लेयर जावेरिया के जबड़े पर लग गई। जिससे बाद उन्‍हें हॉस्‍पिटल में भर्ती करवाया गया।

मैदान पर गिर पड़ीं
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले ही करारा झटका लगा है। पाकिस्तान की ओपनर जावेरिया खान बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान गेंद लगने से घायल हो गई। वेस्टइंडीज की गेंदबाज शामीलिया कोनेल की गेंद जावेरिया के जबड़े पर लगी और वे मैदान पर गिर पड़ी। उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
19 मार्च को भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगी
जावेरिया को 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। जावेरिया इस चोट के चलते दिल्ली नहीं पहुंच पाई और वे 19 मार्च को भारत खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी। पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने कहा कि हमने इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को मैदान में घायल होकर गिरते नहीं देखा था। हम सब शॉक्ड हैं। वेस्ट इंडीज ने इस लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को 4 रन से हराया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर कप्तान स्टेफिनी टेलर के 40 रनों की मदद से 103 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari