कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने अपना साउथ अफ्रीका दौरा रद कर दिया है। वहीं पुरुष क्रिकेट टीम खाली क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रही है।

सिडनी (एएफपी)। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड एक दिवसीय श्रृंखला प्रशंसकों के बिना खेली जा रही है। यानी कि स्टेडियम में एक भी दर्शक मौजूद नहीं है। यह फैसला कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर लिया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम को जहां खाली स्टेडियम में मैच खेलना पड़ रहा। वहीं महिला टीम ने अपना साउथ अफ्रीका दौरा रद कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि कोरोनावायरस के सार्वजनिक जोखिम को कम करने के लिए यह सही निर्णय है।"

ऑस्ट्रेलिया के भविष्य की सीरीज पर विचार

सीए ने कहा कि जिन दर्शकों ने आयोजन के लिए टिकट खरीदे थे, उन्हें पैसे पूरे वापस किए जाएंगे। हालांकि स्टेडियम में मीडिया को अनुमति दी जाएगी, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाडिय़ों से दूरी बनाने के लिए एहतियातन दूरी बनाई जाएगी। सीए ने कहा कि इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की ट्वेंटी 20 श्रृंखला के भविष्य पर अभी भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, 22 मार्च से शुरू होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेटरों का दक्षिण अफ्रीका का दौरा अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।

खिलाड़ी को कोरोना का शक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को कोरोना होने का शक है। कंगारु टीम पिछले कई दिनों से अफ्रीका दौरे पर थी। इस टूर से लौटने के बाद रिचर्डसन ने मेडिकल स्टॉफ से गले में खराब की बात बताई। यह जानकारी मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मेडिकल स्टॉफ सकते में आ गया। हर किसी को लग रहा कहीं रिचर्डसन कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं बन गए, हालांकि अभी COVID 19 टेस्ट होना बाकी है, अगर रिजल्ट निगेटिव आता है तो रिचर्डसन दोबारा टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari