Jamshedpur : स्ट्रांग बनें कोशिश करें और डिटरमिनेशन के साथ आगे बढ़ें सक्सेस जरूर मिलेगी. ये बातें कहीं ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने. वे इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर स्टूडेंट्स को एडरेस कर रही थीं.

स्ट्रांग बनें और अपॉच्र्युनिटी को पहचानें

स्ट्रांग बनें, कोशिश करें और डिटरमिनेशन के साथ आगे बढ़ें, सक्सेस जरूर मिलेगी। ये बातें कहीं ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने। वे इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर स्टूडेंट्स को एडरेस कर रही थीं। कॉलेज को दोनों एनएसएस यूनिट द्वारा ऑर्गेनाइज किए गए प्रोग्राम के दौरान बीसीए स्टूडेंट पूजा कुमारी ने पीपीपी द्वारा कंट्री के सक्सेसफुल वीमेन के बारे बताया। स्टूडेंट्स की टीम ने स्किट प्ले किया। म्यूजिक डिपार्टमेंट की एक्स एचओडी और प्रोग्राम की चीफ गेस्ट वीणापाणी महतो ने झूमर सांग प्रजेंट किया। इस दौरान रैली भी निकाली गई। डॉ रमा सुब्रमण्यम और डॉ किरण शुक्ला के अलावा काफी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स प्रजेंट थे।

केसीसी और को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी हुआ सेलिब्रेशन
इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर करीम सिटी और को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए गए। केसीसी में ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रजेंट कम्यूनिकेशन, टाटा कॉरपोरेट सेफ्टी में सीनियर मैनेजर चंद्रा शरण ने सोशल और पॉलिटिकल एरियाज में महिलाओं के पार्टिसिपेशन पर अपनी बात रखी। प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ मो। रेयाज अहमद ने सभी गेस्ट का वेलकम किया। इस दौरान स्पार्क टीम द्वारा कल्चर प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज किए गए। को-ऑपरेटिव कॉलेज में इस मौके पर एनएसएस यूनिट द्वारा एक सेमिनार ऑर्गेनाइज कराया गया। इसमें कंट्री के डिफरेंट स्टेट्स में डिफरेंट एरियाज में सक्सेसफुल महिलाओं का एग्जामपल दिया गया और बताया गया कि महिलाएं आज किसी एरिया में कम नहीं हैं। इस दौरान एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर दारा सिंह, आसिफ, अतुल, आलोक, सुकेंदु, प्रेरणा, अलका आदि प्रजेंट थे। इस दौरान एक रैली भी निकाली गई।

महिलाएं वोटिंग पावर को समझे
लावण्या गृह निर्माण समिति द्वारा इंटरनेशनल वीमेंस डे पर डिमना रोड स्थित संस्था के ऑफिस में प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया। इस मौके पर सभी महिलाओं से जेनरल इलेक्शन में अपने वोटिंग पावर का इस्तेमाल करने का आह्वïान किया गया। इस मौके पर राज्यसभा एमपी प्रदीप कुमार बालमुचू, अवतार सिंह तारी, महिला इंटक की प्रेसिडेंट देविका सिंह संस्था की प्रमुख ऊषा सिंह ने वीमेन इम्पॉवरमेंट पर अपनी बातें रखी।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive