आईसीसी ने अगले साल होने वाले वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी में पांच गुना इजाफा कर दिया है।


कानपुर। पुरुषों की तुलना में महिला क्रिकेटरों को हमेशा से पैसे कम मिलते आए हैं। मगर इस बार आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में महिला क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होने वाली है। सोमवार को दुबई में हुई आईसीसी मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि 2020 में होने वाले वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी पांच गुना बढ़ा दी जाएगी। इस बार टी-20 चैंपियन को करीब सात करोड़ रुपसे इनाम में मिलेंगे वहीं रनर अप के खाते में करीब 3 करोड़ रुपये आएंगे। ये रकम पिछली बार हुए वर्ल्डकप से पांच गुना ज्यादा है।ओवरऑल प्राइज मनी में 300 परसेंट इजाफा


आईसीसी ने 2020 वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी में ओवरऑल 320 परसेंट का इजाफा किया है। इसके साथ ही 2021 में होने वाले 50-50 ओवर वर्ल्डकप के लिए भी ईनामी राशि बढ़ा दी गर्ठ है। 2017 में जहां टूर्नामेंट चैंपियन को 14 करोड़ रुपये मिले थे वहीं इस बार 2021 में विजेता को 24 करोड़ रुपये मिलेंगे।महिला क्रिकेट को आगे ले जाना है

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि यह कदम महिला खेल को विकसित करने के लिए लिया गया। यही नहीं पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबरी का दर्जा मिल सके ऐसे में उनके साथ एक जैसा व्यवहार करना होगा। उन्होंने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा, 'हम महिला क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जोकि प्राइज मनी से भी बढ़कर है। यह एक ऐसा खेल है जिसे देखने फैंस स्टेडियम आते हैं। प्रायोजक और ब्रॉडकास्टर इसका हिस्सा बनना चाहते हैं।'बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशकबोर्ड ने फैसला किया कि 2023 में शुरू होने वाले आठ साल के चक्र में आठ पुरुषों के इवेंट, आठ महिलाओं के इवेंट, चार पुरुषों के अंडर -19 इवेंट और चार महिलाओं के अंडर -19 इवेंट शामिल होंगे। इस बीच, इंदिरा नूयी को सर्वसम्मति से 2020-22 से दूसरे दो साल के कार्यकाल के लिए आईसीसी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। पूर्व पेप्सिको की चेयरपर्सन और सीईओ नूयी 2018 में ICC बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari