क्‍या ऐसा होता है जब भी आप बच्‍चो के आसपास होते है तो वो आपको देखकर रोने लगते है और आप उनको चुप कराने की ही कोशिश करते रहते हैं? अगर इसका जवाब हां है तो फिर ये बात आपके लिए काफी गंभीर है। हाल ही में इस बात पर एक स्‍टडी की गई जिसमें बड़ा ही चौंकाने वाला सच सामने आया है।

ये है वजह
हाल ही में Frontiers in Psychology में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार अगर बच्चे आपको देखकर रोने लगते है तो ऐसा शायद इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि आप बदसूरत है। बताओ जरा अब इतनी सी उम्र में भी बच्चे खूबसूरती ही ढूंढ़ते है।

बड़े भी कम नहीं
इस स्टडी के दौरान ये भी पाया गया कि बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी लुक्स के आधार पर लोगों को जज करते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चे रोने को ही अपना सबसे बड़ा हथियार समझते है जिससे वो ये बताने की कोशिश करते है कि उनको सामने वाला इंसान सुंदर लगता है कि नहीं। अब अगली बार कोई बच्चा आपको देखकर रोने लगे तो समझ जाएगा कि वो आपको सुंदर नहीं समझता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma