सीनियर सिटीजन बाला मित्तल के क्रिएटिव वर्क की लगाई गई प्रदर्शनी

prayagraj@inext.co.in

रुचीज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स कैंपस में शनिवार को सीनियर सिटीजन श्रीमती बाला मित्तल द्वारा तैयार क्रिएटिव वर्क की प्रदर्शनी लगाई गई। इनॉगरेशन यूपीआरटीओयू के वीसी प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने किया। 87 वर्ष की श्रीमती बाला मीतल ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के बाद मिले खाली टाइम में नीटिंग, क्रोशिया व कढ़ाई से डेकोरेटिव आइटम तैयार किये। इसकी एग्जीबिशन शनिवार को लगायी गयी थी।

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं श्रीमती बाला

चीफ गेस्ट कुलपति प्रो। कामेश्वरनाथ सिंह ने कहा कि सीनियर सिटीजन श्रीमती बाला मित्तल द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनकी कार्य करने की क्षमता एवं रचनात्मक ऊर्जा को प्रदर्शित करती है। जो उन लोगों और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। एसीएमओ डा। वीके मिश्रा ने चीफ गेस्ट प्रो। कामेश्वरनाथ सिंह का वेलकम किया। स्पेशल गेस्ट डा। हरीश चन्द्र जायसवाल, डा। आशीष मित्तल, समीर सांगल ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर डॉ। रुचि मित्तल, डा। माधवी मित्तल, पूर्णिमा सिंह, कर्नल नाथ, स्वाति चौधरी, संजय काला, मनीष कपूर, डॉ। दीपाली ललोरिया, डा। अंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive