हम सब भारतीय ‘जुगाड़’ शब्‍द की रग रग से परिचित हैं वजह यह है कि जुगाड़ हम भारतीयों की रग रग में बसा हुआ है। पर अब पूरी दुनिया इंटरनेशनल लैंग्‍वेज में पढ़ेगी ‘जुगाड़’ शब्द की कहानी। वजह यह है कि जुगाड़ शब्‍द अब वर्ल्‍ड फेमस ऑक्‍सफोर्ड अंग्रेजी डिक्‍शनरी में शामिल हो गया है।

अब दुनिया देखेगी इंडियन जुगाड़
यूं तो पूरी दुनिया में फेमस है कि भारत सच में जुगाड़ का देश है, क्योंकि बिना जुगाड़ के यहां शायद ही कोई काम पूरा होता है। जापान से लेकर जर्मनी तक भले ही टेक्नोलॉजी के मामले में कितने ही आगे हों, लेकिन इंडियन जुगाड़ आज भी उनके लिए एक पहेली बनी हुई है। अब ऐसा नहीं रहेगा। वजह यह है कि अब वर्ल्ड फेमस ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में जुगाड़ शब्द शामिल कर लिया गया है। जिससे अब दुनिया वाले इंडियन जुगाड़ का देशी मतलब अपनी भाषा में आसानी से समझ पाएंगे। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुगाड़ की परिभाषा इस तरह से दी गई है – प्रॉब्लॅम्स को सॉल्व करने की फ्लेक्सीबल अप्रोच को जुगाड़ कहते हैं, जिसमें कम खर्चे और संसाधनों का अनोखे तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

जुगाड़ के अलावा बच्चा और अच्छा जैसे 70 भारतीय शब्द भी बनेंगे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा
इस बार ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वालों को कुछ देसी हिंदी शब्द शायद ज्यादा ही पसंद आ गए हैं, तभी तो जुगाड़ समेत 70 भारतीय शब्दों को अपनी डिक्शनरी में शामिल कर रहे हैं। इन प्रचलित शब्दों में अच्छा, बापू, बच्चा, बड़ा-दिन, अब्बा, अन्ना मुख्य रूप से गिने जा सकते हैं।

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra