ब्लाग पर अन्ना ने अपनी ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल के भी लिंक दिये हैं. ट्विटर पर तो अन्ना के करीब 3700 फालोअर्स भी बन गए हैं. फेसबुक प्रोफाइल पर अभी उनकी इंफार्मेशन को रिवील नहीं किया गया है.


अन्ना हजारे के समर्थकों के लिये एक खुशी की बात है. उनके अपने अन्ना अब साइबर वर्ल्ड में भी अपनी एन्ट्री कर चुके हैं. हाल ही में अन्ना ने वर्डप्रेस पर अपना एक ब्लाग बनाया है और इसका नाम रखा है Anna Hazare Says. उनके मुताबिक यह ब्लाग उनकी बात को सीधा जनता तक पहुचाएगा. वैसे अन्ना के नाम से हजारों ग्रुप और पेज पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चल रहे हैं. अन्ना के वर्डप्रेस के इस ब्लाग को पालिटिकल एक्सपर्ट Raju Parulekar और Vijay Kuwalekar ने बनाया है. अन्ना ने अपने लोगों को सीधा लिखा है- “My Sisters and Brothers, It is after a long time that I am directly communicating with you. Henceforth, it is from this blog that I will be constantly in touch with you.”


इस ब्लाग पर अन्ना ने अपनी ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल के भी लिंक दिये हैं. ट्विटर पर तो अन्ना के करीब 3,700 फालोअर्स भी बन गए हैं. फेसबुक प्रोफाइल पर अभी उनकी इंफार्मेशन को रिवील नहीं किया गया है.  "My Sisters & Brothers,You can now join me on Google+ , Twitter & Facebook to be a part of the non-violent revolutionary fight for the second Independence for young & vibrant India!"

Following are my details for the same-Google+ ID – Anna Hazare SaysFacebook – Anna Hazare Says - http://www.facebook.com/profile.php?id=100002962161677 Twitter – annahazaresays - http://twitter.com/#!/annahazaresays अन्ना हजारे को उनकी ईमेल आईडी annasays@rediffmail.com पर मेल भी किया जा सकता है.

Posted By: Divyanshu Bhard