- कैश की किल्लत से जूझ रहे लोग आजमा रहे तरह-तरह के तरीके

GORAKHPUR: जुगाड़, ऐसी ऐसी टेक्नीक जिसे सारा इंडिया इस्तेमाल करता है। कोई भी काम हो या कोई प्रॉब्लम हो, लोग सॉल्यूशन के रूप में कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। इन दिनों कैश की प्रॉब्लम से जूझ रही पब्लिक ने इसकी भी राह खोज ली है। न तो उन्हें लाइन में लगकर घंटों वक्त बर्बाद करने की जरूरत पड़ रही है और न किसी को कोई कमीशन ही देना पड़ रहा है। बस पहुंचे, पैसा लिया और घर लौट गए।

आपका पैसा हम कर दें पेमेंट

इन दिनों जो एक सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला जुगाड़ है, वह है अपने कार्ड से दूसरों का पेमेंट। शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स, पेट्रोल पंप के साथ ही उन जगहों पर जहां कैश के बजाए कार्ड स्वैप के थ्रू पेमेंट लिया जा रहा है, वहां जुगाड़ी लोग पहले ही पहुंच जा रहे हैं। यहां वह उन लोगों को चूज कर रहे हैं, जो कैश में पेमेंट करने जा रहे हैं। पेमेंट के दौरान वह उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह कैश उन्हें दे दें, बदले में वह अपने कार्ड से उनका पेमेंट कर दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें कैश मिल जा रहा है, जबकि दूसरे को भी सामान मिल जा रहा है।

आपकी रसीद, हमारा पेमेंट

शहर में कुछ शॉपिंग मॉल और मार्ट ऐसे हैं, जहां एक हजार रुपए की शॉपिंग करने पर दो हजार रुपए तक कैश मिल जा रहा है। ऐसे शॉप्स पर भी इन जुगाड़ी लोगों को देखा जा सकता है। वह एक हजार से ऊपर शॉपिंग करने वाले उन लोगों का सेलेक्शन कर रहे हैं, जिन्हें पैसा नहीं निकालना है। वह उनकी रसीद पर टोकन अलॉट कराकर अपने कार्ड से पेमेंट निकाल ले रहे हैं। इससे भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है, जबकि चुटकियों में उनका पेमेंट हो जा रहा है।

पेट्रोल पंप पर भी जुगाड़

एक तरफ जहां लोग बड़ा अमाउंट लेने के लिए मॉल और मार्ट का सहारा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कम पैसा पाने के लिए पेट्रोल पंप बेस्ट ऑप्शन साबित हो रहा है। जिन पेट्रोल पंप पर कार्ड के थ्रू पैसा लिया जा रहा है, वहां पर लोग 500 रुपए कार्ड से स्वैप कराकर सिर्फ 250-300 का पेट्रोल भरा रहे हैं। जबकि, बाकी पैसा वह पेट्रोल पंप ओनर से कैश ले ले रहे हैं। इससे पेट्रोल पंप ओनर्स को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं, जबकि लोगों का भी काम चल जा रहा है।

यह आजमा रहे तरीके

- किसी की खरीदारी करने पर अपने कार्ड से कर दे रहे पेमेंट, उससे ले ले रहे कैश।

- कुछ मॉल में 1 हजार तक की खरीदारी पर 2 हजार मिल रहा कैश।

- एक हजार से कम का सामान होने पर दो-तीन लोग मिलकर एक साथ कर दे रहे पेमेंट, मिल जा रहे 2 हजार तक कैश।

- पेट्रोल पंप पर दो-तीन सौ का तेल लेकर 500 तक कर रहे स्वैप पेमेंट, बचे पैसे ले ले रहे कैश।

- एटीएम गार्ड को दे रहे 20 से 50 रुपए, एटीएम में कैश पड़ते ही वह मोबाइल से दे रहा सूचना।

Posted By: Inextlive