ð-म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क के कार्यो के लिए किए गए हैं कई टेंडर

-ज्यादातर कामों की कम्प्लीशन डेट बीती, अब तक पूरे नहीं हुए काम

KANPUR : मोतीझील स्थित म्यूजिकल फाउन्टेन को 26 जनवरी तक चालू किए जाने के लिए केडीए अफसर दावे जरूर कर रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि न तो सिविल वर्क पूरा हुआ है और न ही लाइटिंग व हार्टीकल्चर वर्क कम्प्लीट हो सका है। ये जरूर है कि ज्यादातर कामों की कम्प्लीशन डेट पूरी हो चुकी है।

2014 में शुरू हुआ था काम

लंबे समय से म्यूजिकल फाउन्टेन बन्द होने के कारण पार्क में मैरिज फंक्शन आदि होते थे। 2014 में बन्द पड़े म्यूजिकल फाउन्टेन को चालू करने सहित इसके रेनोवेशन, ब्यूटीफिकेशन की तैयारी की गई। जिसमें म्यूजिकल फाउन्टेन के अलावा 29 बाई 15 मीटर के हाफ सर्किल वाली लेजर वीडियो प्रोजेक्शन ऑन एक्वा स्क्रीन, 15 मीटर हाइट वाला फाउन्टेन, नए सिरे से सिटिंग एरिया, पॉथवे, अट्रैक्टिव लाइटिंग, बाउन्ड्रीवाल, पार्किग, प्लांटेशन आदि काम शामिल किए गए। इन कामों के अलग-अलग टेंडर किए गए।

नहीं पूरा हुआ हॉर्टीकल्चर कार्य

पिछले साल तक केडीए अफसर 26 जनवरी तक म्यूजिकल फाउन्टेन चालू किए जाने के दावे कर रहे थे। हार्टीकल्चर वर्क की शुरुआत हुई, जबकि अभी तक पूरी तरह से जमीन समतल भी नहीं की जा सकी है, प्लांटेशन तो दूर की बात है। इसी तरह बाउन्ड्रीवाल, गेट आदि वर्क पूरे नहीं हो सके हैं, जिसके चलते पॉथवे का काम भी अटका हुआ है। बाउंड्रीवाल पर म्यूरल्स की शुरुआत भी नहीं हो सकी है। कुल मिलाकर म्यूजिकल फाउन्टेन के नेक्स्ट ईयर में शुरू हो सकने की उम्मीद है। हालांकि म्यूजिकल फाउन्टेन, लेजर वीडियो प्रोजेक्शन ऑन एक्वा स्क्रीन का काम पूरा हो चुका है। केडीए के एसई सरवत अली ने बताया कि काम लगभग पूरा हो चुका है। सर्दी की वजह से हार्टीकल्चर का काम नहीं हो पा रहा है।

प्रोजेक्ट- म्यूजिकल फाउन्टेन सिटिंग एरिया

एरिया - 10 हजार स्क्वॉयर मीटर

सिटिंग अरेंजमेंट- 700

प्रोजेक्ट कॉस्ट 101.88 लाख

काम शुरू हुआ- 16 मार्च,2015

कम्प्लीशन डेट- 15 सितंबर,2015

प्रोग्रेस रिपोर्ट- 95 परसेंट

प्रोजेक्ट- म्यूजिकल फाउन्टेन की बाउन्ड्रीवॉल, गेट, पार्किग आदि

प्रोजेक्ट कास्ट- 324.79 लाख

काम शुरू हुआ- 20 सितंबर,15

कम्प्लीशन डेट- 19 मार्च,2015

प्रोग्रेस रिपोर्ट- 25 परसेंट

लाइटिंग- 10.88 लाख

काम शुरू हुआ- 20 जून,15

कम्प्लीशन डेट- 19 अक्टूबर,15

प्रोग्रेस रिपोर्ट- 75 परसेंट

हार्टीकल्चर व‌र्क्स- 11.21 लाख

प्रोग्रेस रिपोर्ट- शुरुआत ही हुई

पैनल मीटर रूम- 2.73 लाख

लेजर, वीडियो प्रोजेक्शन इक्विपमेंट्स - 3 करोड़

(नोट-प्रोग्रेस रिपोर्ट 14 दिसंबर तक)

Posted By: Inextlive