मेरे पास फ़िलहाल कोई नई फ़िल्म नहीं है. ये कहना है बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का.


मुंबई में एक उत्पाद के प्रचार के मौके पर जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि इन ख़बरों में कहां तक सच्चाई है कि उन्होंने अपनी फ़ीस बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए प्रति फ़िल्म कर दी है.तो रणबीर कपूर बोले, "ये कैसी बातें कर रही हैं आप. क्या आपने मेरी पिछली फ़िल्म नहीं देखी. आपको नहीं पता कि उसका क्या हुआ. फ़िलहाल मैं बेरोज़गार हूं."रणबीर ने ये बातें अपनी फ़िल्म 'बेशरम' का ज़िक्र करते हुए कही जो बुरी तरह से फ़्लॉ़प हो गई थी.फ़िल्म में रणबीर के साथ उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर ने भी काम किया था.'अफ़सोस नहीं'रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि वो वानखेड़े स्टेडियम जाकर सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट देखने की पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, "सचिन, क्रिकेट के भगवान हैं. मैं उनके आखिरी टेस्ट को लेकर बेहद रोमांचित भी हूं और दुखी भी, क्योंकि वो क्रिकेट से दूर जा रहे हैं."रणबीर ने बताया कि वो बॉस्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के बहुत बड़े फ़ैन थे और जब उन्होंने संन्यास लिया तब भी उन्हें बहुत दुख हुआ था.रणबीर ने कहा, "लेकिन सचिन सबसे परे हैं. उनका जवाब नहीं. उनके रिटायरमेंट पर हमें और ज़्यादा दुख होगा."

Posted By: Subhesh Sharma