- सीसीएस यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग में चल रही कार्यशाला

Meerut । सीसीएस यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग में चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन भारतीय इतिहास की विसंगतियों पर चर्चा की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ। आराधना एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रो। एससी मित्तल ने किया।

राष्ट्रभक्ति ही ईश्वर भक्ति

इस दौरान अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संगठन मंत्री डॉ। बालमुकुन्द पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म ही भारत की राष्ट्रीयता है। राष्ट्र की भक्ति ही भगवान की भक्ति है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया के सभी देश भारत के ऋणी हैं। भारत ने मुस्लिम एवं बौद्ध धर्म की अस्मिता की रक्षा की। प्रो। मित्तल ने कहा कि भारत का इतिहास ही विश्व का इतिहास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थापना ने अंग्रेज शासन के लिए सेफ्टी वाल्व का काम किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। शुचि ने किया। कार्यक्रम के बाद डॉ। महिमा मिश्रा ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यशाला में डॉ। स्नेहवीर पुंडीर, डॉ। केके शर्मा, डॉ। अशोक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनाथ सिंह सूर्य और डॉ। वाचस्पति मिश्र कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे।

Posted By: Inextlive