इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर वर्कशाप का आयोजन

ALLAHABAD: यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र तथा भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शोध छात्रों के लिए रिसर्च मेथोडोलॉजी पर फ्राइडे से एक सप्ताह की कार्यशाला का आगाज हुआ। कोर्स कोआर्डिनेटर एवं कार्यवाहक निदेशक, एचआरडीसी प्रो। एआर सिद्दीकी के संयोजन में कार्यशाला में लगभग 75 शोधछात्रों का नामांकन हो चुका है। इस दौरान हुये लेक्चर में शोध में आधुनिक प्राविधियों के प्रयोग तथा शोध की गुणवत्ता एवं विकास पर प्रकाश डाला गया। प्रो। एआर सिद्दीकी ने शोध की रूपरेखा और प्रस्तावित कोर्स के कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया। दूसरे सत्र में एमएनएनआईटी के शिक्षक डॉ। तनुज नन्दन ने एसपीएसएस और सांख्यिकीय विधियों पर व्याख्यान दिया। अन्त में विभागाध्यक्ष प्रो। आलोक दुबे ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एमपी दूबे ने भी अपनी बात रखी।

Posted By: Inextlive