छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में साइबर क्राइम-जागरूकता एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट रहे। मुख्य अतिथि सिटी एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम से बचाव का सबसे बड़ा तरीका है सतर्क रहना और लालच में नहीं पड़ना है। आगे बढ़ने के लिए शार्टकट रास्ता नहीं होता, मेहनत करनी पड़ती है। साइबर क्राइम के डीएसपी जयश्री ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रकार एवं उसके समाधान के लिए उपाय भी सुझायें।

गार्ड ऑफ ऑनर से शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शुरू हुआ। अतिथियों ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया। संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। डॉ। सनातन दीप एवं गु्रप ने कुलगीत एवं स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ। अमर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम में एनएसएस तथा एनसीसी के उत्कृष्ट शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ। मौसमी पॉल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संचिता भुई सेन ने किया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर विनोद कुमार, प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता, डॉ। अजेय वर्मा, प्रोफेसर भगवान साव, प्रोफेसर अरविंद पंडित, प्रोफेसर एलसी दास, प्रोफेसर संतोष राम, प्रोफेसर चंदन जयसवाल, प्रोफेसर प्रीति गुप्ता, डॉ। मीनू, डॉ। सुधीर, डॉ। संतोष, प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर सीता मुर्मू, प्रोफेसर श्वेता सुरीन, प्रोफेसर मोहन, प्रोफेसर सुमित्रा सिंकु व प्रोफेसर शिप्रा बोयपाई उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive