-यूनिवर्सिटी में पहली बार हुआ रोबोटिक्स वर्कशाप का आरम्भ

-सांइस फेकेलिटी के स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

ALLAHABAD: रोबोटिक्स की दुनिया अपने आप में अनोखी है। इंजीनियरिंग कॉलेजेज में तो अकसर इसको लेकर वर्कशॉप आदि का आयोजन होता रहा है, लेकिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन पहली बार हुआ। यह स्टूडेंट्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस देने वाला रहा। एनएसयूआई के तत्वावधान में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ भवन में तीन दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप का रविवार को आगाज हुआ। इस दौरान एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को रोबोटिक्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। स्टूडेंट्स ने भी बहुत गहनता से एक्सप‌र्ट्स की राय सुनी और रोबोटिक्स को लेकर अपनी क्वैरीज का सॉल्यूशन हासिल किया।

बारीकियां जानी

वर्कशॉप के पहले दिन स्टूडेंट्स ने रोबोट निर्माण और उसके अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल की। तीन दिवसीय वर्कशॉप के पहले दिन एलएफजी टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के साथ ही अन्य स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे। इसके पहले वर्कशॉप का शुभारम्भ महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष अनीता कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में सीएमपी डिग्री कॉलेज के लेक्चरर डॉ। प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स को लेकर ये पहला प्रैक्टिकल लेवल पर आयोजित वर्कशॉप है। इससे स्टूडेंट्स को रोबोट से जुड़ी टेक्नोलॉजी की बारीकियों को जानने और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी होगी। इस अवसर पर उन्होंने साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित वर्कशॉप के लिए उन्हें बधाई दी। वर्कशॉप में रोबोटिक्स के एक्सप‌र्ट्स अविनाश शर्मा एवं उनकी टेक्निकल टीम अभिषेक, पूजा पाल, प्रकाश यादव, रवि, शशांक जायसवाल ने स्टूडेंट्स को रोबोट के विषय पर शिक्षित किया। वर्कशॉप का आयोजन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अभिनीत कुशवाहा एवं जिला महासचिव दीपक कुमार गौड़ आदि शामिल हुए।

Posted By: Inextlive