Allahabad: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में थर्सडे को बरेली व गोरखपुर रीजन के समन्वयकों की वर्कशाप में बोलते हुए एयू के वीसी प्रो. एके सिंह ने कहा कि टीचर जिस दिन से सीखना छोड़ देता है उसी दिन से वह सोसाइटी के लिए अनुपयोगी हो जाता है. प्रो. सिंह ने राष्ट्र निर्माता टीचर्स को नमन किया और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान दार्शनिक एवं योग्य टीचर बताया. प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एके बख्शी ने कहा कि टीचर्स भविष्य के निर्माता है.

 

 

 

 

Posted By: Inextlive