आज यानी कि 4 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व पशु दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपको जानवरों की कुछ जबरदस्त तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।


कानपुर। आज यानी कि 4 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व पशु दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को जानवरों से प्रेम करने वाले और उन्हें सम्मान देने वाले सभी जानवरों और लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। यह विश्व पशु प्रेमी दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवस अपने आप में अद्वितीय है। यह दिवस दुनिया भर के पशु कल्याण आंदोलन को एकजुट करती है और प्रत्येक देश के सभी जानवरों को सम्मिलित करती है। बता दें कि 1931 में इटली के फ्लोरेंस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पशु संरक्षण सम्मेलन में 4 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के रूप में मनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इस मौके पर हम आपको जानवरों की कुछ जबरदस्त तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इंडोनेशियाई झंडे के साथ कुत्ता


इस तस्वीर में एक कुत्ता इंडोनेशियाई झंडे के साथ नजर आ रहा है। यह तस्वीर 16 अगस्त, 2016 को इंडोनेशिया के एक रेसॉर्ट में ली गई है। बता दें कि इंडोनेशिया में हर साल 17 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस तस्वीर को देखकर आपको आज बहुत ख़ुशी मिलेगी।जूस पी रहा चिंपांजी

एक चिंपांजी एथेंस के पास स्पेटा के एटिका जूलॉजिकल पार्क में एक बोतल से जूस पी रहा है। यह पल भी बेहद शानदार है। आइसक्यूब खाने की कोशिश करने वाला डॉलफिनयह तस्वीर 6 जुलाई, 2015 को दक्षिणी जर्मनी के नूर्नबर्ग में स्थित एक चिड़ियाघर में ली गई है। इसमें छह साल का एक डॉलफिन आइसक्यूब खाने की कोशिश कर रहा है। पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा बाघइस तस्वीर में चार महीने का एक दुर्लभ बाघ एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि यह तस्वीर इंग्लैंड में खींची गई है। प्रतियोगिता में शामिल हुआ कुत्तायह तस्वीर अल सल्वाडोर के सांता एना की है। इसमें एक कुत्ते को उसके डिज़ाइनर कपड़े में देख सकते हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर तब खींची गई है, जब कुत्ता कपड़े की एक प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद बाहर निकला था।

Posted By: Mukul Kumar