भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। सिंधु ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।


कानपुर। 24 साल की भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। सिंधु ने फाइनल में जापान की ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। 37 मिनट तक चले इस BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल एथलीट


हैदराबाद में रहने वाली सिंधु भारत की सबसे चर्चित महिला खिलाड़ियों में शुमार हैं। यही वजह है कि सिंधु की ब्रांड वैल्यू काफी है। ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुकी सिंधु भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट भी हैं। इस साल दुनिया की 15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में सिंधु का नाम 13वें स्थान पर है। यही नहीं इस लिस्ट में शामिल होने वाली वह इकलौती भारतीय भी हैं।करीब 40 करोड़ रुपये कमाए

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, युवा बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने एक साल के अंदर कुल 55 मिलियन डाॅलर यानी 39 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें करीब 3 करोड़ रुपये सिंधु को प्राइज मनी के रूप में मिला वहीं बाकी रकम उन्हें एंडोर्समेंट के जरिए प्राप्त हुई। सिंधु भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि जेबीएल से लेकर बि्रजस्टोन और पैनासोनिक तक के विज्ञापनों में वह नजर आती हैं। 50 करोड़ की डील करके आईं थी चर्चा मेंपीवी सिंधु ने इस साल की शुरुआत में एक करोड़ों की डील करके सबकों चौंका दिया था। सिंधु ने चाइनीज स्पोर्टस ब्रांड Li Ning के साथ चार सालों के लिए 50 करोड़ का करार किया है। बता दें किसी नाॅन भारतीय क्रिकेटर की यह अभी तक की सबसे बड़ी डील है। सिंधू ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने पिछले महीने 35 करोड़ की डील की थी।पीवी सिंधु बनी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय, सचिन-सहवाग ने दी बधाईविज्ञापन में छाए भारतीय शटलर्स

चाइनीज ब्रांड Li Ning के साथ सिंधू और श्रीकांत ने पहली बार डील नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चाइनीज ब्रांड योनेक्स के साथ करार किया था। वैसे इनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी भी बड़ी और नामी कंपनियों के एड में दिखाई दे रहे हैं। भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल ने केलांग, आयोडेक्स, फार्च्यून ऑयल, टाॅप रेमन और एनईसीसी के साथ करार किया है। वहीं बाॅक्सर मैरी काॅम भी बड़ी डील हासिल करने वाली नाॅन क्रिकेटिंग स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी काॅम ने पिछले साल सितंबर में बीएसएनएल के साथ करार किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari