वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में इंट्री ले ली. हालांकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

बेहद थ्रिलिंग रहा मैच
वर्ल्ड नं सात,साइना नेहवाल ने 13वीं सीड जापान की सयाका ताकाहाशी को बेहद थ्रिलिंग मुकाबले में गुरूवार को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पिछली चैंपियनशिप की ब्रांज मेडल विनर सिंधु ने कोरिया की यिओन जू बेई को एक घंटे 16 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में 19-21 22-20  25-23 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जहां उनका सामना दूसरी सीड चीन की सि जियान वांग के साथ होगा.
दमखम दिखाया साइना ने
साइना ने जापानी हाल में राष्ट्रमंडल खेलों से चोट के कारण हटी. वह जब पहला गेम 14-21 से हार गईं तो लगा कि कहीं वह उलटफेर का शिकार न हो जाएं. लेकिन इस एक्सपीरिएंस्ड शटलर ने दूसरे गेम में 8-13 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की. साइना ने लगातार चार प्वाइंट 12-14 स्कोर किया और फिर जापानी खिलाड़ी के बराबर (17-17) पर पहुंचीं. ताकाहाशी 18-17 से आगे हुई लेकिन साइना ने अपने एक्सपीरिएंस का फायदा उठाते हुए चार प्वाइंट लेकर दूसरा गेम 21-18 से अपने फेवर में कर लिया. फाइनल गेम में सायना और ताकाहाशी में 7-7 के स्कोर तक बराबरी का खेल हुआ. लेकिन साइना ने लागातार पांच अंक लेकर 12-7 से बढाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 21-12 पर यह गेम खत्म कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले बुधवार को के. श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 35 मिनट में 21-18, 21-13 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन अजय जयराम दूसरे दौर के मैच में थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक से 32 मिनट में 17-21, 14-21 से हार गए.

Hindi News from Sports News Desk


Posted By: Shweta Mishra