दुनिया के कई देशों में बिना काम किए घर बैठे लोगों को लाखों रुपये मिलते हैं। चौंक गए ना जनाब पर यही सच है। कई ऐसे देश हैं जो अपने यहां बेरोजगार नागरिकों को लाखों रुपये का बेरोजगारी भत्ता देते हैं। जिससे वे अपनी जिंदगी की तमाम जरूरतों को पूरा कर सकें और एक अच्‍छी जिंदगी गुजार सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने यहां बेरोजगार नागरिकों को भत्‍ता देते हैं।


जर्मनी


जर्मनी में भी कई स्तर पर बेरोजगारों को पेमेंट दी जाती है। इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने एक साल या दो साल तक सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के तहत प्रीमियम का भुगतान किया है। बेनेफिट का पेमेंट प्रीमियम का भुगतान और उम्र के हिसाब से होता है। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति पूरी तरह से बेरोजगार है और बेनेफिट लेना चाहता है तो उसे फ्लैट रेट पर बेरोजगारी बेनेफिट दिया जाता है। यहां अकेले रहने वाला बेरोजगार लोगों को 391 यूरो प्रति माह करीब 29 हजार रुपए दिए जाते हैं। शादीशुदा बेरोजगारो को  353 यूरो लगभग 26 हजार रुपए दिए जाते हैं। जो स्वतंत्र रूप से नहीं रहते उन्हें 313 यूरो करीब 23 हजार रुपए दिए जाते हैं। बेरोजगार पेरेंट्स को प्रत्येक बच्चे जो 7 से 14 साल की उम्र के बीच है उनके लिए 261 यूरो लगभग 19हजार रुपए और बेरोजगार पेरेंट्स को प्रत्येक बच्चे जो 7 से कम उम्र का है के लिए 229 यूरो दिए जाते हैं।इटली

इटली में बेरोजगारी दर 12.9 फीसदी है। साल 2013 में सरकार ने बेरोजगार बेनेफिट्स को बदल दिया था। इसके तहत बेरोजगारी भत्ता हासिल करने वालों को इम्प्लॉयमेंट सोशल अलॉउंस के लिए उपयुक्त होना पड़ेगा। कर्मचारी को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सोशल सिक्योरिटी के साथ कम से कम दो साल के लिए इंश्योर्ड  होना पड़ेगा। 52 हफ्ते तक इसमें कंट्रीब्यूशन देना होगा। जो कर्मचारी खुद रीजाइन करते हैं उन्हें क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। बेरोजगारों को 1,180 यूरो प्रति माह करीब 88 हजार रुपए और विकलांग व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 साल है उन्हें करीब 279.75 यूरो प्रति माह दिया जाता है। जापानजापान में शारीरिक या लर्निंग विकलांगता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की स्थिति में सरकार की ओर से सहायता दी जाती है। जापान के कैबिनेट ऑफिस के मुताबिक 74 लाख लोग इन तीन श्रेणियों में आते हैं। विभिन्न शारिरीक और मानसिक विकलांगता वाले बेरोजगारों को  153 पाउंड प्रति माह करीब 15 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra