आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है। इसका मकसद लोगों में कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करना है। यह वो बीमारी है जिससे लड़ना आसान नहीं है मगर बाॅलीवुड के कई सितारे हैं जिन्होंने कैंसर को मात दी है। देखिए इन सितारों की इंस्पीरेशनल स्टोरीज।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनकर ही डर लग जाता है। आम हो या खास, यह बीमारी किसी को भी हो सकती है मगर इसको मात कैसे देनी है। इसका उदाहरण हैं, हमारे वो बाॅलीवुड सितारे जो कैंसर से जंग जीतकर लौटे हैं। संजय दत्त से लेकर सोनाली बेंद्रे और मनीषा कोइराला तक, ये वो नाम हैं जिन्होंने हिम्मत न हारते हुए बड़ी बहादुरी से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ी और जीत भी हासिल की।

संजय दत्त
बाॅलीवुड दिग्गज कलाकार संजय दत्त भी कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में संजय ने काम से ब्रेक लिया था। तब खबर आई कि संजय कैंसर से जूझ रहे हैं। इलाज के लिए वह अस्पताल में भी एडमिट हुए। उस वक्त फैंस ने संजय की सलामती के लिए खूब दुआएं की। खैर एक्टर को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब शूटिंग भी करने लगे हैं।

मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने फिल्म उद्योग को दिल से और बॉम्बे जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं। 42 साल की उम्र में, उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरपी के बाद, वर्ष 2015 में उसे कैंसर-मुक्त घोषित किया गया। मनीषा ने अपनी बीमारी पर विजय प्राप्त की और एक सच्चे नायक की तरह इससे बाहर आई।

लीजा रे
मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल लीजा रे को 2009 में मल्टीपल मायलोमा का पता चला था। यह एक प्रकार का प्लाज्मा सेल का कैंसर होता है। यह एक दुर्लभ बीमारी है। 2010 में, रे ने घोषणा की कि वह कैंसर से मुक्त है लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं है। दुर्लभ बीमारी उपचार हो सकता है लेकिन लाइलाज नहीं है। खैर लीजा ने इस बीमारी से आखिरकार जंग जीत ली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari