आज यानी कि 5 मई को पूरा विश्व वर्ल्ड कार्टूनिस्ट डे मना रहा है। इस मौके पर हम आपको पांच फेमस भारतीय कार्टून कैरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं।


कानपुर। हर साल की तरह इस साल भी आज यानी कि 5 मई को पूरा विश्व वर्ल्ड कार्टूनिस्ट डे मना रहा है। कार्टून हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है। जब तक हम अखबार में हर दिन  कार्टून ना देखें तब तक दिन की शुरुआत नहीं होती है। जबरदस्त कार्टून वो होता है, जो चुप  हो कर भी सौ आवाजों से ज्यादा शोर पैदा करने की क्षमता रखता है। बड़ी बड़ी घटनाओं पर जो वार लेख नहीं कर पाते उससे कहीं ज्यादा गहरी चोट छोटा सा कार्टून कर जाता है। इसी कार्टून ने आर के लक्षमण जैसे कॉमन मैन को दुनिया में फेमस बना दिया। कार्टूनों और उन्हें बनाने वाले कार्टूनिस्टों की हिम्मत को बढ़ाने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 5 मई को वर्ल्ड कार्टूनिस्ट डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम पांच फेमस भारतीय कार्टून कैरेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं।
चाचा चौधरी


चाचा चौधरी को कौन नहीं जानता? चाचा चौधरी एक समय में भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमिक्स में से एक रहा है। यह डायमंड पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित हुआ। इसे प्राण कुमार शर्मा ने लिखा था। इस किताब ने बुद्धि का एक सबक सिखाया और एक मजबूत शरीर की तुलना में एक मजबूत दिमाग कितना शक्तिशाली है, ये लोगों को बताया। चंपकभारत के सबसे लोकप्रिय कॉमिक्स में चंपक का नाम भी शुमार है। देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली बच्चों की पत्रिका, चंपक को दिल्ली प्रेस द्वारा 8 भाषाओं में प्रकाशित किया जाता है और यह छोटी कहानियों, कॉमिक स्ट्रिप्स, पजल्स, ब्रेन टीजर और चुटकुलों का संकलन है जो बच्चे के दिमाग को तेज करता है। चंपक का पहला संस्करण 1968 में जारी किया गया था और उसके बाद तुरंत प्रसिद्धि मिली।बिल्लूबिल्लू भी भारत के सबसे लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टरों में से एक है। इस कॉमिक्स को भी प्राण कुमार शर्मा ने लिखा है। यह डायमंड कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इस कैरेक्टर को 1973 में बनाया गया था। यह सत्तर और अस्सी के दशक में दिल्ली में और इसके आस-पास की कहानियों पर आधारित है।नागराजनागराज एक काल्पनिक सुपर हीरो है जो राज कॉमिक्स में दिखाई देता है। यह भी भारत के सबसे लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर में से एक है। संजय गुप्ता द्वारा 1980 में निर्मित, पहली कहानी परशुराम शर्मा द्वारा लिखी गई थी और चित्रण संजय अष्टपुत्र द्वारा किया गया था और बाद में इसे प्रताप मलिक और अनुपम सिन्हा ने तैयार किया था।

चाचा चौधरी और साबू देंगे स्वच्छता का संदेशकॉमन मैनद कॉमन मैन फेमस भारतीय लेखक और कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण द्वारा बनाया गया एक कार्टून कैरेक्टर है। इस कॉमिक्स का पहला संस्करण 1951 में जारी किया गया था।

Posted By: Mukul Kumar