- मगध महिला कॉलेज के गार्गी हॉस्टल को तोड़कर बनाया जाएगा

- कॉलेज को मिला फंड एक साल के अंदर होगा तैयार

PATNA : मगध महिला कॉलेज में व‌र्ल्ड क्लास हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से राशि भी स्वीकृत हो गई है। कॉलेज कैंपस स्थिति गार्गी हॉस्टल के पास नए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि ये पूरे बिहार का पहला ऐसा हॉस्टल होगा जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सिक्योरिटी के इंतजाम भी किए जाएंगे। एक साल के अंदर इस हॉस्टल को तैयार कर लिया जाएगा। हॉस्टल में दिव्यांग छात्राओं के लिए रैंप और वॉशरुम की अलग से व्यवस्था रहेगी। बिल्डिंग को पूरी तरह भूकंपरोधी बनाया जाएगा।

31 करोड़ होंगे खर्च

हॉस्टल के निर्माण पर 31 करोड़ 8 लाख 48 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। कॉलेज को निर्माण शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपए मिल गए है। डिजाइनिंग और डीपीआर तैयार करके हॉस्टल का नक्शा लगभग फाइनल हो चुका है। अगले माह हॉस्टल बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

ये होगी विशेषता

। सिक रूम

। कॉमन रूम

। ब्यूटीपार्लर

। कैरम रूम

। स्नैक्स कॉनर

। सीसीटीवी

। फायर सेफ्टी

। इंटरकॉम

। सिक्योरिटी अलार्म

-7 मंजिला होगा हॉस्टल

-525 छात्राएं रह सकेंगी हॉस्टल में।

-75 बेड लगेंगे हर फ्लोर पर।

-4 लिफ्ट लगाई जाएंगी।

हॉस्टल एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें छात्राओं की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

-प्रो। शशि शर्मा, प्राचार्या, मगध महिला कॉलेज

Posted By: Inextlive