आज है World cup 2011 की जीत की anniversary. इन दो बरसों में टीम इंडिया़ ने कई उतार चढ़ाव देखें हैं. कभी बेहद मुश्‍किल दौर से गुजर रही टीम एक बार फिर जीत के रास्‍ते पर है.

कैसे थे वो पल। उस एक्साइमेंट को वर्डस में एक्सप्लेन करना लगभग इंपासिबिल है। इसीलिए हम लाए हैं कुछ पिक्चर्स में उन लम्हों का का जश्न समेट कर।

मैच शुरू होने के पहले जब इंडिया और श्रीलंका के कैप्टन्स ने वर्ल्ड कप की ट्राफी को अपने हाथों में उठाया तो दोनों ही यह सोच रहे थे कि क्या यह हमारे ही पास रुकेगा।

ये लगा विनिंग शॉट और खुशी से लगभग दहाड़ते हुए युवराज, शॉक्ड और मुस्कराते हुए धोनी की ओर दौड़े, यही कहते हुए वी हैव डन इट और धोनी के एक्सप्रेशन देख कर लगता है कि वह सोच रहे हैं क्या सचमुच यह हो गया वाकई हम वर्ल्ड चैम्पियन है।

और फिर युवराज दौड़ कर कैप्टन धोनी के गले लग गए शायद यह कहते हुए कि हमने 28 साल बाद कमाल हो ही गया अब यह कप हमारा है।

जो बातें हम जुबान से कह नहीं पाते वह आंसू कह देते हैं, ऐसे ही आंसू निकले टीम इंडिया के युवराज की आंखों से जो कह रहे हैं कि वह जंग जिसको जीतने का सपना हर क्रिकेटर अपना करियर शुरू होने के पहले जीतने का ख्वाब देखने लगता है आज वह सपना सच हो गया आज हम वर्ल्ड चैंपियन हैं।

हाथों में वर्ल्ड कप आंखों में जीत की चमक दिल में जोश और हौंसले दुनिया मुठ्ठी में कर लेने के यह एक तस्वीर उस जीत से जुड़े हर इमोशन को बयां कर रही है।

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की र्स्टाटिंग में ही कह दिया था कि वो यह कप अब 28 इयर्स बाद इंडिया लाना चाहती है क्योंकि क्रिकेट गॉड सचिन के लिए इससे बड़ी गिफ्ट और कोई नहीं हो सकती क्योंकि उनकी टीम उन्हें बताना चाहती है कि वो उन से कितना प्यार करती है। सो जीत के बाद इमोशनल सचिन को उन्होंने कंधों पर उठा लिया यह कह कर कि हमने वादा निभाया. 

इस मोमेंट को सिर्फ आम पब्लिक ने ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज ने भी प्राउडली इंज्वॉय किया। टीम को चियर करते हुए पवेलियन में खड़े थे सुपर स्टार रजनीकांत, मिस्टर पर फेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी वाइफ किरन राव।

 

Posted By: Inextlive